अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती/सल्टौआ
ग्राम पंचायत बेतौहा के ग्राम प्रधान ने बताया की ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराया जा रहा है मनरेगा का कार्य।
बेतौहा ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार में ब्लॉक प्रमुख भी संलिप्त।
मीडिया टीम के पड़ताल में 58 मजदूरों की जगह 9 मजदूर काम करते हुए नजर आए।
चक बंद निर्माण कार्य के नाम पर लग रही 58 मजदूरों की फर्जी हाजिरी धरातल पर 9 मजदूर करते हैं कार्य।
बेतौहा ग्राम पंचायत में चकरोड को साफ करने के लिए ट्रैक्टर का किया जा रहा प्रयोग।
योगी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे ग्राम पंचायत को लूटने वाले भ्रष्टाचारी प्रधान और सचिव।
अधिक मजदूर दिखाकर ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर कर रहे हैं खूब गोलमाल।
सल्टौआ ब्लॉक के बेतौहा ग्राम पंचायत का पूरा मामला