हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित, 5 दिसंबर है आवेदन करने की अंतिम तिथि : उपायुक्त
राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों व टीम किया जाएगा पुरस्कृत
पलवल-28 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2024 शुरू की है. जिसका उद्देश्य उन कर्मचारियों को मान्यता देकर और पुरस्कृत कर शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है. जिनके अभिनव अभ्यास और असाधारण प्रयास पूरे राज्य में बेहतर शासन में योगदान करते हैं। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। आवेदन कार्यालय अधिकारी, विभागाध्यक्ष, बोर्ड व आरगेनाइजेशन द्वारा 5 दिसंबर तक के ऑनलाइन पार्टल haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in/site/login के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय, हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को अपने ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से या दस्ती तौर पर सशक्त समिति या जिला-स्तरीय सशक्त समिति के पास जमा करवाने होंगे। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि सुशासन पुरस्कार योजना राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों पर लागू है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार ने पूरे राज्य में सुशासन को बढ़ावा देने में असाधारण प्रयासों को मान्यता देने के लिए विशिष्ट पुरस्कारों की रूपरेखा तैयार की गई है। राज्य स्तर पर पुरस्कारों को प्रमुख योजना पुरस्कार और उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवाचार का प्रदर्शन करने वाली टीमों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दोनों को शामिल करने के लिए वर्गीकृत किया गया है।
राज्य स्तर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर किया जाएगा पुरस्कृत : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि हरियाणा सुशासन पुरस्कार के तहत राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्टï प्रदर्शन करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों व टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए नकद पुरस्कार तीन श्रेणियों में संरचित हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार के लिए 51,000 रुपए, दूसरे पुरस्कार के लिए 31,000 रुपए और तीसरे पुरस्कार के लिए 21,000 रुपए प्रावधान है। जबकि जिला स्तरीय अवार्ड में प्रथम पुरस्कार के लिए 31,000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 21,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार के लिए 11,000 का प्रावधान किया गया है।