देशी कट्टा सहित एक गिरफ्तार आरोपी धरा
पलवल-28 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
एवीटी हथीन ने एक देशी कट्टा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 26 नवंबर को उनकी टीम में तैनात SI हकमुद्दीन के नेतृत्व में गठित टीम बराये गस्त पडताल क्राईम नागँल जाट बस अडडा पर मौजूद थी जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अपने पास अवैध हथीयार रखता है जो आज गावँ डाडका मोड होडल नुह रोड पर सवारी के इन्तजार मे खडा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौका पर दबीश देकर उक्त आरोपी नवीन उर्फ बल्लन पुत्र भागीरथ निवासी होडल जिला पलवल को काबू किया। युवक की तलासी से अवैध हथियार देशी कट्टा मिला। आरोपी बरामद हथियार बारे कोई लाईसेन्स व परमिट पेश नहीं कर सका।
प्रभारी एवीटी ने बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर संबंधित थाना मुंडकटी में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से बरामद हथियार के स्तोत्र बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।