सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.श्रीडूंगरगढ़ के राशन डीलर का निलंबित प्राधिकार हुआ बहाल
जिला रसद अधिकारी कार्यालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के वार्ड नंबर 02 के उचित मूल्य दुकानदार विकास प्रजापत का निलंबित प्राधिकार पत्र बहाल कर दिया है। पहले जारी आदेश के तहत राशन वितरण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर प्रजापत का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया था। हालाँकि, माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा एस.बी. सिविल रिट पिटीशन संख्या 17804/2024 में पारित स्थगन आदेश दिनांक 24.10.2024 की पालना करते हुए अब यह प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया गया है। जिला रसद अधिकारी ने क्षेत्र के प्रवर्तन निरीक्षक को निर्देशित किया है कि संबंधित उचित मूल्य दुकानदार को नियमानुसार राशन सामग्री और पोस मशीन का चार्ज सौंपा जाए। यह कार्य उनकी देखरेख में सुनिश्चित किया जाएगा और इसकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। यह कदम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन और राशन वितरण प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
2.श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका गेट पर सफाईकर्मियों का विरोध प्रदर्शन, अनुभव प्रमाण पत्र न मिलने से नाराजगी
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में सफाईकर्मी पद के आवेदकों ने पालिका गेट के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आवेदकों का आरोप है कि नगरपालिका अधिकारियों द्वारा उनके अनुभव प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे हैं जिससे उन्हें बार-बार चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उनकी शिकायत है कि अधिकारी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, और कई बार पालिका में अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह लापरवाही न केवल उनकी परेशानी बढ़ा रही है बल्कि इससे भ्रष्टाचार के आरोप भी मजबूत होते हैं। उनका आरोप है कि अधिकारियों की इस उदासीनता से यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की कमी है। पार्षदों ने आवेदकों के समर्थन में अपील पालिका के पार्षद मगराज तेजी ने इस स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि अधिकतर आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन कुछ आवेदन अभी लंबित हैं। उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों से आग्रह किया कि शेष आवेदकों के प्रमाण पत्र भी शीघ्र जारी किए जाएं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। विरोध प्रदर्शन के दौरान आवेदकों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि अनुभव प्रमाण पत्रों के जारी होने में जानबूझकर देरी की जा रही है। इस कारण से प्रदर्शनकारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
3.88वें दिन भी जारी है शराबबंदी की मांग पर धरना, प्रशासन की अनदेखी पर ग्रामीणों में आक्रोश
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गाँव धीरदेसर चोटियांन में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर चल रहा धरना आज 88वें दिन भी शांति और दृढ़ता के साथ जारी रहा। इस संघर्ष में युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों की एकजुटता ने आंदोलन को और मजबूत बना दिया है। धरना स्थल पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक गाँव से शराब ठेका बंद नहीं किया जाएगा, तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण किसी भी स्थिति में सरकार की हठधर्मिता के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं। आज के धरने में लिछुराम ढोली,केशराराम चोटिया,चेतनराम चोटिया,रामेश्वरलाल हुड्डा, सांवरमल सहू, संतलाल चोटिया, राजेश चोटिया, किशनलाल चोटिया, सीताराम चोटिया, कैलाश चोटिया और किशन चोटिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
4.श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में हो रही धांधली और किसानों की दुर्दशा को लेकर भारतीय किसान संघ ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
श्रीडूंगरगढ़ की नवीन कृषि मंडी में हो रही धांधलियों और किसानों की दुर्दशा को लेकर भारतीय किसान संघ ने उपजिला कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। संघ ने मंडी में व्यापारियों द्वारा किए जा रहे शेड कब्जों, अव्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। किसान संघ ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए बनाए गए शेड का उपयोग व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है, जिससे किसानों को खुले में अपनी उपज रखने पर मजबूर होना पड़ता है। वाहनों के पहियों से फसल खराब हो रही है, लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है।
संघ ने 7 प्रमुख मांगें रखीं:
1. शेड खाली कर किसानों को सौंपा जाए।
2. खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था हो।
3. शौचालयों की सफाई सुनिश्चित की जाए।
4. अवैध पेस्टिसाइड्स की दुकानों पर रोक लगे।
5. मंडी में अवैध रूप से बेचे जा रहे रासायनिक खाद पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए।
6. दुकानों के आगे व्यापारियों के अवैध कब्जे हटाए जाएं।
7. किसानों को गेट पास की सुविधा दी जाए।
किसान संघ ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ,तो किसान बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों की उम्मीदें प्रशासन की त्वरित कार्रवाई पर टिकी हैं, ताकि किसानों को उनका हक मिल सके और उनकी परेशानियां कम हो सकें।
5.पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” शिविर कल श्रीडूंगरगढ़ में।
बिजली विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर को बढ़ावा देने व बिजली के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनने के लिए घरों की छतों पर सोलर लगाए जा रहें है। सहायक अभियंता मुकेश कुमार मालू ने बताया कि सोलर को बढ़ावा देने के लिए 29 नवंबर 2024, शुक्रवार को सहायक अभियंता जो डिस्कॉम बीदासर रोड पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा। कैंप में निगम के अधिकारी व कर्मचारी तथा वेंडर उपस्थित रहेंगे। शिविर में उपभोक्ता को सोलर से होने वाली बिजली उत्पादन एवं विद्युत बिल में होने वाले फायदों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। सोलर का कनेक्शन लेने पर 1 किलोवाट लोढ पर 30 हजार व 2 किलो वाट पर 60 हजार एंव 3 किलो वाट लोढ पर 78000 रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। इच्छुक उपभोक्ता कैंप में उपस्थित वैंडर से संपर्क कर सोलर कनेक्शन के लिए तुरंत आवेदन कर सकेगा।