पठानकोट पंजाब: रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने चार में से तीन सीटे जीतकर अपना परचम लहराया है। उपचुनाव मालवा की दो और माझा, दोआबा की एक एक सीट पर हुआ था। कांग्रेस केवल एक सीट ही जीत पाई और भारतीय जनता पार्टी का उपचुनाव में खाता भी नही खुला। शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव में हिस्सा नही लिया था। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस का पलड़ा इन चुनावों में भारी रहेगा परंतु सारे सर्वे के उल्टा नतीजे आप के पक्ष में आए, इस जीत का बड़ा श्रेय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के कुशल नेतृत्व को जाता है। निसंदेह इस जीत से आम आदमी पार्टी को पंजाब में एक संजीवनी मिली है और आप कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है।