भाई ही निकला भाई का कातिल
नाम-इंदरपाल सिंह
दिनांक–28–11–2024
जिला-कोटपितली,(कोटपुतली-बहरोड़)
राज्य–राजस्थान
मुल्जिम द्वारा अपने बड़े भाई के साथ गम्भीर मारपीट करने से आई थी मृतक के पेट में गम्भीर चोट
मुल्जिम ने अपने विरोधी को फंसाने के लिये की पुलिस में रिपोर्ट
जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा व एसपी राजन दुष्यन्त ने निकटवर्ती ग्राम सरूण्ड में हुई हत्या को गम्भीरता से लेते हुये हत्या का शीघ्र खुलासा करने हेतु एएसपी वैभव शर्मा के निर्देशन में डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक व सरूण्ड थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नक्शा मौका मुर्तिब कर गहनता से जानकारी लेकर एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो यह तथ्य सामने आया कि मृतक ख्यालारीम के साथ कृष्ण कुमार यादव व उसके साथियों के द्वारा मारपीट नहीं करके स्वयं मृतक के भाई रोहिताश मीणा के द्वारा मारपीट की गई है जो सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रही है। गोपनीय रुप से एवं चश्मदीद गवहान से जानकारी करने पर स्पष्ट हुआ एवं मुलजिम रोहिताश मीणा ने भी अनुसंधान के दौरान अपने भाई ख्यालीराम के साथ मारपीट करना एवं मारपीट के दौरान पेट में गहरी चोट मारना स्वीकार किया है। इस पर मृतक ख्यालीराम के भाई रोहिताश मीणा पुत्र रामचन्द्र मीणा को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर 06 योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुलजिम से घटना के संबंध में गहनतापूर्वक जानकारी की जा रही है एवं हत्या करने के कारणों के बारे में भी अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना का विवरण :- विगत 20 नवम्बर को मृतक ख्यालीराम के भाई उदयसिंह ने जयपुरिया अस्पताल जयपुर में रिपोर्ट पेश की कि मेरे भाई रोहिताश ने बताया कि विगत 17 नवम्बर को करीब 09 बजे के आसपास मैं और ख्यालीराम माधोदास की बगीची के ग्राउण्ड से घर आ रहे थे। तभी कृष्ण यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी कांसली अपने अन्य दो साथियों के साथ हमारे पास आया और हम दोनों को रास्ते में रोककर पकड़ लिया और हमसे बोले कि हमारे खिलाफ जो मुकदमा दर्ज करवा रखा है उसमें राजीनामा कर लो नहीं तो आज तुम्हें जिन्दा नहीं छोड़ेगे। हमने राजीनामे के लिये मना कर दिया तो हमारे साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। मेरा भाई रोहिताश अपना बचाव करके भाग गया और ख्यालीराम के साथ सभी ने लात घुसों, डण्डों व लोहे की राड से मारपीट की। जिससे ख्यालीराम के शरीर पर गंभीर चोटे आई है। हमें जातिसूचक शब्द भी बोले गये, रोहिताश ने मुझे पुरा घटनाक्रम बताया। उसके बाद मैं और मेरा भाई रोहिताश वहां पहुचे तो बगीची के खाली ग्राउण्ड में बहोशी की हालात में पड़ा हुआ था। जिसको लेकर हम घर आये, उसको होश आने के बाद बताया कि मेरे साथ कृष्ण यादव व उसके दो साथियों ने मारपीट की हैं। रात्रि में तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण हम शर्मा हॉस्पिटल लेकर गये। हॉस्पिटल में जांच की गई उसके बाद हम ख्यालीराम को लेकर संजीवनी हॉस्पिटल लेकर गये। ख्यालीराम की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो हमने उसे जयपुर के एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। ख्यालीराम का ऑपरेशन किया गया। लेकिन मारपीट में आई ख्यालीराम के गंभीर चोटों के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई, इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नं 304/2024 धारा 115(2), 126(2), 352, 351(3), 103(1), 3(5), बीएनएस व 3-1 (आर)(एस), 3-2(वी) 3-2 (वीए) एसटी एससी एक्ट में दर्ज कर डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक द्वारा अनुसंधान शुरु किया गया। मुल्जिम रोहिताश मीणा के साथ विगत 27 अक्टुबर को कृष्ण कुमार यादव निवासी कांसली द्वारा कोरबी कम्पनी सरुण्ड के पास मारपीट की गई थी। जिसके संबंध में रोहिताश मीणा के भाई उदयसिंह के द्वारा थाना सरुण्ड पर मुकदमा नं 278/2024 दर्ज कराया गया था। जिसमें भी डीएसपी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था। लेकिन उक्त रंजिशवश कृष्ण को हत्या के प्रकरण में फंसाने के लिये ख्यालीराम के साथ रोहिताश के द्वारा मारपीट करने के कारण मृत्यु हो जाने के पश्चात मृतक के भाईयों के द्वारा कृष्ण के द्वारा मारपीट करने के तथ्य अंकित कर उक्त प्रकरण दर्ज कराया गया है। जबकि घटना के समय कृष्ण कुमार घटनास्थल पर नहीं होकर बेरी ईलाका थाना प्रागपुरा होना सामने आया। पुलिस ने मुल्जिम रोहिताश मीणा (23) पुत्र रामचन्द्र मीणा निवासी सरुण्ड, कोटपूतली को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना का खुलासा करने में कानि. जगतसिंह व कानि. महेश कुमार की विशेष भुमिका रही।