संवाददाता -शिव सिंह भातरा
दिनांक -28/11/2024
भरतपुर में एसीबी की कार्रवाई, ऋण अनुदान के लिए ₹15000 में हुआ सौदा, पहली किस्त लेते ही धरा गया नीरज
भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी ) ने अनुजा निगम के सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीरज शर्मा को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ की रफ्तार किया है l मामला भरतपुर के जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 57 में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास कार्यालय ( अनुजा निगम) का है l रिश्वत की राशि अनुजा निगम से स्वीकृत ₹50000 अनुदान राशि को पारिवादी के खाते में डालने पर ली गई l एसीबी के एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता में 15 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि नीरज शर्मा ने अनुदान राशि देने के बदले ₹25000 की रिश्वत मांगी है l बाद में दोनों के बीच ₹15000 में सौदा तय हुआ l एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया l शिकायतकर्ता ने जब नीरज शर्मा को पहली किस्त के रूप में ₹7000 दिए तो तुरंत एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, पकड़े जाने पर नीरज शर्मा ने रिश्वत की राशि फेंक दी उसके बाद एसीबी ने रासायनिक परीक्षण करवा कर आरोपी के हाथ धुलवाए जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई l एसीबी ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है इस कार्रवाई के बाद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में हड़कंप मच गया एसीबी ने जांच तेज कर दी है l