संवाददाता -शिव सिंह भातरा
दिनांक -28/11/2024
अशोक और जयपाल ने टॉप 10 में बनाई जगह l
भरतपुर.जयपुर फिटनेस फेस्टिवल द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नदबई क्षेत्र के दो खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए टॉप 10 में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है कबई निवासी अशोक मुखिया और बेलारा निवासी जयपाल सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सफलता हासिल की बल्कि क्षेत्र वासियों को गौरवान्वित होने का भी अवसर प्रदान किया l उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अशोक मुखिया और जयपाल सिंह का बाजार से होकर भव्य जुलूस निकाला गया l जुलूस में बैंड बाजे की धुन पर क्षेत्र वासियों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया,मुख्य बाजार में भी जगह-जगह दोनों खिलाड़ियों का खूब स्वागत किया गया l साथी खिलाड़ियों,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,और स्थानीय लोगों ने दोनों खिलाड़ियों का माला एवं साफा पहनाकर के स्वागत किया l