हथियार के बल पर की गई ब्लाइंड लूट का चंद घंटों में पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी पर कसा शिकंजा।
आरोपी से वारदात में लूटी हुई गाड़ी अल्टो बरामद, लिया एक दिन के पुलिस रिमांड पर।
पलवल-27 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
क्राइम ब्रांच पलवल ने हथियार के बल पर की गई ब्लाइंड लूट का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। हथीन थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी दीपक गुलिया के अनुसार दिनांक 25.11.2024 को छायसां गांव निवासी ईसूप ने हथीन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उसका साथी अब्दूल अजीज अपनी अल्टो कार में सवार होकर रिस्तेदारी में ममौलका गांव जा रहे थे। देर रात करीब साढ़े दस बजे जब उनकी कार भंगूरी व ममौलका गांव के बीच पहुंची तभी एक दिल्ली नंबर की अल्टो कार में पांच-छह व्यक्ति आए और उनकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया। गाड़ी रूकते ही एक युवक ने उसकी कनपटी पर देशी कट्टा लगा दिया और उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया। आरोप है कि उक्त लूटेरों ने उसकी गाड़ी, जेब से मोबाइल फोन व पांच हजार रुपए लूट लिए। इसका जब उसने व उसके दोस्त ने विरोध किया तो सभी आरोपी गाड़ी से नीचे उतरे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी उन्हें धमकी देने लगे। जिससे वे दोनों डर गए और आरोपी उन्हें वहीं छोडक़र उनकी गाड़ी, नगदी व मोबाइल को लूटकर ले गए। आरोपी धमकी देकर गए है कि यदि इस बारे में पुलिस को सूचना दी और मुकदमा दर्ज कराया तो जान से खत्म कर देंगे। हथीन थाना पुलिस ने पीडि़त ईसूप की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।
प्रभारी क्राइम ब्रांच पलवल ने बताया कि श्री चंद्र मोहन आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कार्य करते हुए उनकी टीम ने गत दिनांक 26 नवंबर 2024 को ही इस वारदात में शामिल एक आरोपी को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है आरोपी की पहचान समीर पुत्र अल्लादीन निवासी गांव चावली जिला बुलंदशहर उप्र के रूप में हुई है जिसके विरुद्ध हथीन थाना पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
मामले में जाँच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे वारदात में लूटी हुई गाड़ी अल्टो भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।