साइबर क्राईम पुलिस ने 1.15 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी पर कसा शिकंजा।
पलवल-27 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
साइबर क्राइम पलवल पुलिस ने 1.15 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार मोहित मंगला निवासी कानुगो मोहल्ला पलवल ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिनांक 28 सितम्बर को पलवल से दिल्ली बार्डर (बदरपुर बार्डर) जा रहा था। रास्ते मे उसका मोबाईल चोरी हो गया। ओर उसके बाद तीन ट्रांजैक्शन में 1,15,000/ कट गए। इस संबंध में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने आगे बतलाया कि मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह ने साइबर तकनीकी एवं बैंक रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी तोहिद पुत्र आजाद निवासी गांव खोरी जमालपुर तहसील वा थाना धौज जिला फरिदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को ठगी की गई राशि एवं वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद करने हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले से जुड़े सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।