न्यूज़ रिपोर्टर- देवेन्द्र पंडियार
मंदसौर
मंदसौर पुलिस का विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत नशे का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राईक करते नशें के सौदागरों का नेटवर्क किया ध्वस्त।
मंदसौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत कार्यवाही के दौरान हेरोईन(स्मैक), एमडीएमए, डोडाचूरा, ऐसेटिक एनहाईड्राईड, सोडियम जैसे अवैध मादक पदार्थ किये गये जप्त।
▪ ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस के 09 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्ककरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया।
▪ ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से बिहार, राजस्थान, हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में मचा हडकंप ।
▪ कार्यवाही के दौरान कुल 24 नशें के सौदागर किये गये गिरफ्तार, आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु करोडों के लक्झरी वाहनों जैसे फॉर्चुनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनों, स्विफ़ट कार का किया जा रहा था प्रयोग, तस्करी में प्रयुक्त करोडों के 05 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 03 दो पहिया वाहन भी किये गये जप्त।
माननीय मुख्य मंत्री महोदय म0प्र0 शासन के निर्देशन में पुलिस मुख्या लय द्वारा प्रदेश के समस्ते जिलों मं2 दिनांक 17.11.24 से नशे के सौदागरों एवं मादक पदार्थ की तस्कारी करने वाले तस्क रों के विरूद्ध ऑपरेशन ZENETH चलाया जा रहा है। उक्त. निर्देशों के तारतम्यन में जिला मंदसौर में भी पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा जिले के समस्त्प थाना/चौकी प्रभारियों को उक्त् अभियान के अंतर्गत नशे के सौदागरों एवं मादक पदार्थ तस्किरों के विरूद्ध ऑपरेशन ZENETH के अंतर्गत चौतरफा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर शहर श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्तत पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील के कुशल मार्गदर्शन में मंदसौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कतरों के विरूद्ध जिले के 09 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्कवरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैरक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया। ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्क्रों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही करते म0प्र0 के अतिरिक्तग अन्यश राज्यों बिहार, राजस्थामन, हरियाणा के संलिप्तध आरोपी तस्कीर भी गिरफ्तार किये गये । कार्यवाही के दौरान कुल 24 गिरफ्तार किये गये आरोपियों से मादक पदार्थ की तस्क,री में प्रयुक्त् 05 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 03 दो पहिया वाहन भी जप्त किये गये ।
कार्यवाही का विवरण( दिनांक 17.11.24 से 26.11.24 तक) :-
1. मंदसौर पुलिस थाना सीतामउ द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्क5रों के विरूद्ध कार्यवाही करते होटल विजय पैलेस के पास मंदसौर रोड सीतामउ से 02 आरोपियों 1. राजकुमार पिता हीरालाल पाटीदार उम्र 37 साल नि0 अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर एवं 2. ओमप्रकाश पिता रामलाल पाटीदार उम्र 52 साल नि0 गुराडिया लालमुहा थाना भावगढ को गिरफ्तार किया जाकर उनके आधिपत्य. वाली बिना नंबर की विटारा कार से कुल 01 किलो 73 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैगक कीमती 20 लाख रू की जप्त् कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सीतामउ पर धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।।
2. मंदसौर पुलिस थाना वायडी नगर अवैध मादक पदार्थ तस्क रों के विरूद्ध कार्यवाही करते देवडूंगरी तिराहा रेवास देवडा रोड पर बिना नंबर की फॉर्चुनर कार सवार 02 आरोपी तस्क्रों के आधिपत्य से कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 1 लाख 20 हजार एवं 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग कीमत 2 लाख 10 हजार का जप्ते किया गया। आरो…