ब्यूरो चीफ तबरेज अंसारी
जनपद निरसा
स्थान धनबाद झारखंड
अरुप चटर्जी के विधायक बनने की खुशी में आम हाईवा मालिकों का प्रतिनिधि मंडल एमपीएल अधीन एनर्गो कंस्ट्रक्शन( ए एच पी ) एवं वेट ब्रिज के लोगों ने स्वागत किया
निरसा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी के चौथी बार विधायक बनने की खुशी में जगह जगह स्वागत व अभिनन्दन का सिलसिला जारी है । जनता में गजब का उत्साह है । आज एमपीएल के अधीन एनर्गो कंस्ट्रक्शन( ए एच पी ) के कामगारों ने कॉ अरूप चटर्जी एवं उनके धर्म पत्नी अनिंदिता चटर्जी को फूलों का गुलदस्ता एवं शाल देखकर सम्मानित किया वेट ब्रिज एवं आम हाईवे मालिकों का प्रतिनिधि मंडल एवं हजारों कार्यकर्ता ने भी माला पहनाकर स्वागत किया शमीम अथर ने कहा कि नव निर्वाचित निरसा विधायक अरुप चटर्जी को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए कहा कि आप चौथी बार निरसा विधानसभा से विधायक चुने गए हैं, आपको निरसा विधानसभा की जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई । आपने साबित कर दिया की जनता की सेवा भावना के साथ दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई कार्य असम्भव नहीं । आपके निर्णय लेने के साहस ने जनता में एक विश्वास पैदा किया और आपको विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि भविष्य में जनता आपको धनबाद सांसद के रूप में स्थापित होते देखना चाहती है ।
आम हाईवा प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मन्नू सिंह ने कहां की माननीय विधायक अरूप चटर्जी ने आश्वासन दिया की एमपीएल का दूसरा यूनिट चालू करने के बारे में भी हम लोग प्रयासरत है और आप सब निश्चित रहे आपके रोजी-रोटी का पूरा ख्याल रखा जाएगा एमपीएल सड़क परिवहन से जो 50% कोयला ढोने का बात है अनुबंध के अनुसार परिवहन करना होगा ट्रांसपोर्टर भी नियमित समय से आपके भाड़ा का भुगतान करेंगे अभी कुछ दिन सरकार गठन से संबंधित व्यवस्थाओं के बाद इस समस्या के समाधान की तरफ आगे हम सब मिलकर बढ़ेंगे उन्होंने भरोसा दिलाया कि निरसा के हाईवे मलिक का उचित सम्मान के साथ समस्या समाधान किया जाएगा किसी को भी अब निराश होने की जरूरत नहीं है मीडिया प्रभारी प्रभु सिंह ने कहा कि चुनाव में माननीय विधायक अरूप चटर्जी जी का धर्मपत्नी आनंदित चटर्जी
की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एक सफल गृहिणी के साथ-साथ सफल राजनीतिज्ञ की तरह आपकी भूमिका रही जिसका परिणाम हमलोंगों के सामने जीत के रूप में आया है । आप कार्यकर्ताओं के साथ मित्रवत व्यवहार एवं जनता की भावनाओं को समझने में कुशल साबित हुई है । कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है । बधाई देने में मुख्य रूप से शमीम अथर, बंकिम दास,प्रभु सिंह, मनोज मोदी,आनंद महतो, ओमप्रकाश वर्मा, दिनेश महतो, निमाई मालाकार विकास मंडल तपन गोरी, पवित्रता मंडल,पिंटू मंडल दीपक रजक किशोर तिवारी बिट्टू रंजीत गोप अभिजीत चक्रवर्ती मन्नू सिंह रामजी पांडेय विश्वजीत कर इत्यादि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे