Advertisement

ईस्ट बसुरिया में महिला का शव फंदे से लटका मिला,पति गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ तबरेज अंसारी
जनपद तेतुलमारी ,बसेरिया
स्थान धनबाद झारखंड

ईस्ट बसुरिया में महिला का शव फंदे से लटका मिला,पति गिरफ्तार


धनबाद जिले(तेतूलमारी)के ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के रंगुनी बस्ती में पूरण दत्ता की पत्नी शिल्पी कुमारी का शव कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे पंखा से लटका मिला. घटना की सूचना पाकर शिल्पी कुमारी का भाई गोड्डा निवासी प्रीतम कुमार सोमवार को रंगुनी बस्ती पहुंचा और घटना की जानकारी ली. प्रीतम कुमार ने आरोप लगाया कि बहनोई पूरण दत्ता ने ही उसकी बहन की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया. पुलिस ने आरोपी पति पूरण दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मृतका शिल्पी कुमारी के भाई प्रीतम कुमार ने बताया कि दस दिन पहले ही वह बहन को छोड़ने के लिए रंगुनी बस्ती आया था. तब उसके पूरण दत्ता ने उसे काट कर फेंकने की धमकी दी थी.ईस्ट बसुरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. बताया गया कि मृतका शिल्पी कुमार के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा सात साल का है, जबकि बेटी ढाई साल की है. ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!