सरगड़ा टू सरगरा जाति सर्टिफिकेट issue के विषय में आज श्री के जी वंजारा साहब, IAS, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट एवं EX एडिशनल सेक्रेटरी गवर्मेंट ऑफ़ गुजरात को राष्ट्रिय युवा अध्यक्ष संजय भाई
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
सरगडा टू सरगरा जाति सर्टिफिकेट issue करने के लिए संजय भाई पढ़ीयार,गुजरात प्रदेश अध्यक्ष महेश भाई दाना और राजूभाई गांधीनगर में मीटिंग की एजेंडा: राजस्थान जाति संशोधन कर सर्टिफिकेट में सरगड़ा से सरगरा करवाना राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पढ़ियार और उनकी टीम ने इस विषय को समझने हेतु अपने समाज के सुरेशजी पेंटर जोधपुर, ओम अंकुरज़ी, मेवाड़ ,भारती जी जोधपुर एवं अन्य बुद्धिजीवियों से डाटा एकत्रित किया और पूरी फाइल बनाकर KG बंजारा साहब से मीटिंग की के जी वंजारा साहब retd IAS जाति विषय में वह सरकार के अग्र सचिव पद पर रह चुके है और उन्होंने राजस्थान के सभी समाज पर कई किताबे लिखी है,इनका जाति विषय में अदभुत नॉलेज है, वह आज कई जातियों के केस सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे है वंजारा साहब ने सरगरा समाज के विषय पर अध्ययन करने के बाद आश्वासन दिया है कि वह राजस्थान सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट से इस विषय को March महीने के अंत के पहले सोल्व करवा देंगे इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट तक केस लड़ने का जो भी ख़र्च आएगा वह राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी उठाएगी।
हम कटिबद्ध है समाज को नई ऊँचाई पर ले जाना हैं संजय भाई पढ़िहार
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष