Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*महाराष्ट्र सीएम चेहरे के लिए देवेन्द्र फडणवीस का नाम सबसे उपर, कभी भी हो सकती है मुख्यमंत्री की घोषणा*

*1* हमारा संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज’, संसद के संयुक्त सत्र में बोलीं राष्ट्रपति

*2* देश में संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान दिवस के अवसर पर विशेष स्मारक सिक्का भी जारी किया। साथ ही राष्ट्रपति ने एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया। संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति ने संस्कृत भाषा में संविधान की प्रति का विमोचन भी किया

*3* संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी, संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

*5* राहुल गांधी ने कहा, ‘आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे संविधान की मूल भावना यह है कि न्याय और अधिकार सभी के लिए एक समान होने चाहिए। सभी को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिलना चाहिए। संविधान समाज के सबसे ग़रीब और कमज़ोर वर्गों की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली औजार है। यह जितना मजबूत होगा, हमारा देश उतना ही ताकतवर होगा

*6* संविधान सभा की गरिमापूर्ण, रचनात्मक बहस की परंपराओं का पालन करें’, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अपील

*7* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत के लोगों को संविधान में व्यक्त किए गए प्रत्येक विचार की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।  उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘संविधान को अपनाए जाने का 75वां वर्ष आज से शुरू हो गया है। मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

*8* पार्टियां अगर देश से ऊपर संप्रदाय को रखेंगी तो आजादी फिर खतरे में पड़ जाएगी’, उपराष्ट्रपति धनकड़ का बयान

*9* एक तरफ 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में याद किया जाता है,तो वहीं दूसरी तरफ इस तारीख के साथ एक काला दिन भी जुड़ा है, भारत के लोग आज भी उस मंजर को याद कर सिहर जाते हैं,26 नवंबर 2008 मुंबई पर हुए आतंकी हमले की बात कर रहे हैं,26/11 के नाम से मशहूर इस हमले में 166 लोगों की जान चली गई,और हजारों घायल हुए,इस हमले में भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी भी फ़स गए थे

*10* कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद, दिल्ली में संविधान रक्षक अभियान में बोल रहे थे, 6 मिनट बाद ऑन हुआ, तब तक मंच पर खड़े रहे

*11* ‘संविधान सत्य और अंहिसा की किताब, हिंसा की इजजात नहीं देता’- राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

*12* महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया, दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज

*13* शिंदे को सीएम देखना चाहता है मराठा समुदाय’, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता का दावा

*14* ‘शिंदे को अब केंद्र में ले आना चाहिए, नहीं मानते हैं तो अजित पवार के साथ सरकार बनाए BJP’, बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

*15* केंद्रीय मंत्री आठवले का कहना है, महाराष्ट्र विवाद जल्द खत्म होना चाहिए, बीजेपी आलाकमान ने फैसला किया है कि देवेन्द्र फडणवीस को सीएम बनाया जाए लेकिन एकनाथ शिंदे नाखुश हैं और उनके नाराज़गी दूर करने की जरूरत है, बीजेपी के पास इतनी सीटें हैं कि बीजेपी भी नहीं मानेंगी

*16* CM पद से इस्तीफा, पर रेस में कायम एकनाथ शिंदे; अब शिवसेना शिंदे गुट के सांसद PM से मिलकर करेंगे अपील

*17* आज खड़गे, राहुल गांधी से मिलेंगे हेमंत सोरेन, झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्री और उनके विभागों पर बात करेंगे, PM से मिलने का समय मांगा

*18* पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल, इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर लगा कोयले का ढेर, 2 ट्रेनें कैंसिल; 5 का रूट डायवर्ट

*19* अडानी को एक और झटका! आंध्र प्रदेश कैंसिल कर सकता है पावर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट, इससे पहले कल तेलंगाना सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल किया था

*20* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर,अडाणी के आज भी सभी शेयर लुढ़के
*============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!