सुरक्षा मापदंडो को लेकर जिला पुलिस विभाग ने बैंक मैनेजरों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश।
पलवल-23 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में सुरक्षा मापदंडो को लेकर जिला पलवल के लगभग सभी बैंक मैनेजरों के साथ अहम बैठक हुई, जिसमें जिला पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा दृष्टिगत महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री नरेश कुमार एवं डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन पलवल श्री नरेंद्र कुमार ने बैंक मैनेजरों से रूबरू हुए कहा कि जान माल की सुरक्षा हमारी प्रमुखता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कैमरे 24 घंटे काम करते हैं इससे गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है। अपराध होने पर कैमरे पुलिस के भी सहायक होते हैं। अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगवाए और यह भी सुनिश्चित करे कि वो सभी चालू हालत में हो। समय-समय पर उनकी जांच करते रहें और अगर कोई कैमरा खराब हो जाए तो बिना देरी की उसकी मरमत करवाए । सीसीटीवी का कम से कम 3 महीने का बैकअप अवश्य रखें। सुरक्षा के दृष्टि से डायल 112 तथा पुलिस की गाड़ियां नजदीक बैंक एवं बाजार आदि में पेट्रोलिंग करती रहती है। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर बिना किसी देरी के पुलिस को सूचित करे।
मीटिंग के दौरान सभी बैंक प्रबंधकों को बैंकों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिनमें मुख्यत्या इस प्रकार है-
i) बैंक में लगा सेंसर अलार्म सही तरीका से कार्य करें।
ii) बैंक में 24 घंटे हथियार सहित गार्ड की तैनाती की जाए।
iii) बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता एवं चालू हालत में हो साथ ही कैमरा की रिकॉर्डिंग 90 दिन या उससे अधिक हो।
iv) बैंक का शटर गुप्त ताले से लैस हो तथा बैंक परिसर के शटर पर सेंट्रल लॉक लगा हो।
v) बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन इस स्थिति में हो कि वह बैंक के अंदर व बाहर की रिकॉर्डिंग कर सके।
vi) बैंक में नगदी लेने वे ले जाने की पर्याप्त प्रबंध हो।
vi) आपातकालीन प्रतिक्रिया सिस्टम का संचालन सही प्रकार से हो रहा हो।