नाबालिग को ओयो/होटल में ठहराया तो उनके संचालकों की खैर नहीं,होगी कड़ी कार्रवाई-चंद्र मोहन, एसपी पलवल।
विगत दिनों में पलवल पुलिस ने ऐसे कई ओयो होटल संचालकों को पहुंचाया है जेल की सलाखों के पीछे।
पलवल-23 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पुलिस कप्तान श्री चंद्र मोहन आईपीएस ने बताया कि हाल ही में दो-तीन मामलों में देखने में आया है कि ओयो होटल संचालकों ने नियमों की अनदेखी कर नाबालिक लड़की/लड़का को अपने होटल में ठहराया। विधि विरुद्ध स्थिति पाई जाने पर इन होटल संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए इन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।
पुलिस अधीक्षक पलवल ने बताया कि ओयो होटल संचालकों को ट्रेडमार्क लाइसेंस, फायर ब्रिगेड से फायर एनओसी, हरियाणा पुलिस से सर्टिफिकेट जैसी कई औपचारिकताएं पूरी करनी जरूरी है। इसके अलावा केवल बालिग महिला/पुरुष को होटल ओयो में ठहराने पर भी सभी जरूरी हिदयातों की पालना करनी होती है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा एवं गलत कृत्यों को रोकने को लेकर यह अहम है।