75वें भारतीय संविधान दिवस पर 26 नंवबर को जिलास्तर किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन : एडीसी अखिल पिलानी
-संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सालभर करवाए जाएंगे कार्यक्रम-
पलवल-23 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला में 26 नवंबर को 75वें भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिलास्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी तैयारी समय रहते पूरी करना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें। ये निर्देश जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में चीफ सेके्रटरी डा. विवेक जोशी हरियाणा की सभी जिलों के डीसी व अन्य अधिकारियों के साथ वीसी उपरांत संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा संविधान दिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रश्रोतरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, डिबेट सहित विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ ही संविधान को लेकर उनके मन में स्वाभिमान की भावना विकसित करना भी है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इसके साथ ही अलग-अलग विभागों द्वारा संविधान दिवस के 75वें साल के उपलक्ष्य में आगामी साल में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों में संविधान को केंद्र में रखकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा आगामी वर्ष में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के योगदान को लेकर गांवों में संविधान स्वाभिमान यात्राएं निकाली जाएंगी। इसके अलावा अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर संविधान के अनुच्छेद 51 ए के तहत नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर जन भागीदारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जाए, ताकि संविधान दिवस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि साल भर चलने वाली यह पहल ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ टैगलाइन के तहत आयोजित की जाएगी। इसके चार विषय संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जाने, संविधान का निर्माण और संविधान की महिमा का जश्न मनाना रहेगा। आम नागरिकों को भी इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित जाए और नागरिक अपनी सेल्फी संविधान75.कॉम वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।
बैठक में एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, बीडीपीओ नरेश कुमार और बीडीपीओ प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।