सबसे मूल्यवान उपहार जो हम दे सकते हैं वह है रक्तदान : जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ
-जीजीडीएसडी कॉलेज के सह संस्थापक ब्रह्मलीन श्री परमानंद जी कालड़ा की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर में 112 यूनिट रक्त एकत्रित-
पलवल-22 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल में शुक्रवार को महाविद्यालय की युवा रेड क्रॉस इकाई द्वारा महाविद्यालय के सह संस्थापक ब्रह्मलीन श्री परमानंद जी कालड़ा की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कालङा की अध्यक्षता में किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व त्याग मूर्ति ब्रह्मलीन गोस्वामी गणेश दत्त महाराज, ब्रह्मलीन श्री परमानंद जी एवं युवा रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डोनट को पुष्पांजलि से हुई। शिविर के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार ने रक्तदान का उद्देश्य की व्याख्या करते हुए कहा कि सबसे मूल्यवान उपहार जो हम दे सकते हैं वह है रक्तदान। रक्तदान करने से एक या अधिक लोगों की जान बच सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें ऊँचे सपने देखने होते हैं और जब तक वो सपने पूरे न हो तब तक हमें विश्राम नहीं करना चाहिए।
प्रबंधक समिति के प्रधान एवं शिविर के अध्यक्ष महेंद्र कालङा ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ रक्तदान की महत्वता को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। डॉ. जय भगवान मुख्य चिकित्सा अधिकारी पलवल ने रक्तदान के नारे “किसी को मरने मत दो, रक्तदान करो और जीवन बचाओ” के साथ विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया | महाविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पी के वर्मा ने प्रभावशाली ढंग से मंच संचालन किया। इस रक्तदान शिविर में सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉक्टर राहुल, विजेंदर सोरोत, सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल और अपना ब्लड बैंक से डॉ. प्रशांत एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के
युवा रेडक्रॉस के वॉलेंटियर्स का रक्तदाताओं को जागरूक करने में एवं कार्यक्रम के संचालन में विशेष योगदान रहा। प्रबंध समिति के सचिव से बंसीधर मखीजा ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं स्टाफ़ को धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय की युवा रेड क्रॉस इकाई की प्रभारी डॉ रुचि शर्मा ने रक्तदाता जागरूकता अभियान चलाया था जिससे इस विशाल रक्तदान शिविर में 112 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ और जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल के प्राचार्य स्टाफ़ एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। यह रक्त एकत्रित करने के लिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सरफराज़ एवं सोमेश का विशेष योगदान रहा।