हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के बारे में भी रहना चाहिए जागरूक : सीजेएम मेनका सिंह
-नालसा दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या महाविद्यालय मंडकोला मे किया गया मेगा कैंप का आयोजन-
पलवल-22 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन पुनीश जिंदिया के मार्गदर्शन तथा सीजेएम एवं सचिव मेनका सिंह के नेतृत्व में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल द्वारा नालसा दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या महाविद्यालय मंडकोला में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से छात्राओं को नालसा और हालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में जागरूक किया गया और भारतीय संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी गई।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव मेनका सिंह ने कहा कि देश मे स्वतंत्रता के बाद से शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है, परंतु फिर भी सभी को पूर्णतया शिक्षित नहीं कहा जा सकता, क्योंकि शिक्षित होने के बावजूद भी लोग अपने अधिकारों से अनभिज्ञ है, अर्थात लोग अपने अधिकारों के बारे मे पूर्णतया जागरूक नहीं है, जिसके कारण समाज में ऐसे लोगों का लगातार शोषण होता रहता है और वे अपनी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह जाते है। इसीलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न गांवों एवं स्कूलों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी मे आज गाव मंडकोला मे इस विशेष दिवस अर्थात नालसा दिवस पर इस विशेष मेगा कैंप/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने छात्राओं एवं उपस्थितजन को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) और हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (हालसा) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे पीडि़त मुआवजा योजना आदि के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया। उन्होने बताया कि कई बार जानकारी के अभाव में सामान्यजन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नही उठा पाते हैं। ऐसी स्थिति में पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पता है। इसलिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल द्वारा समय-समय पर विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके, क्योंकि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ऐसी योजनाओं और जरूरतमंदों के बीच एक पुल का काम भी करता है। इस मेगा शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल, साइबर क्राइम विभाग, रैडक्रॉस सोसायटी, चिकित्सा विभाग एवं वन-स्टॉप सेंटर पलवल, शक्तिवाहिनी एन.जी.ओ. आदि ने मेगा कैंप में सम्मिलित होकर उपस्थितजन की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया और उन्हे विभिन्न प्रकार से जागरूक किया। इस शिविर में प्रवक्ता श्रुति राणा, डिप्टी डिफेंस काउंसेल जगत सिंह रावत, असिस्टेंट डिफेंस काउंसेल पिंकी शर्मा, प्रवक्ता सरस्वती लॉ कॉलेज पलवल नरेश शर्मा, ए.एस.आई. संदीप सिंह, साइबर क्राइम ब्रांच से देवी सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल से नीतू सिंह, चिकित्सा अधिकारी पी.एच.सी. मंडकोला डा. आशुतोष, शक्तिवाहिनी एन.जी.ओ. सुरेंद्र कुमार ने भी इस मेगा शिविर में सम्मिलित होकर विशेष रूप से अपना-अपना सहयोग किया। इस मेगा शिविर में करीब 300 छात्राओं के साथ कॉलेज स्टॉफ भी उपस्थित रहा और प्रतिभागियों को सीजेएम मेनका सिंह तथा प्रवक्ता श्रुति राणा नेइ प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए।