डीग राजस्थान से अमरदीप सेन की रिपोर्ट 9413590430
विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं – सैनी
डीग 22 नबम्बर – विद्या भारती संस्थान जयपुर द्वारा चुन्नी लाल चावला बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर में आयोजित हुई जिला स्तरीय वंदना प्रतियोगिता में बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर डीग के बहनों ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में भरतपुर जिले के 30 विद्या मंदिरों के 6 संकुलों के भैया बहन प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे।
इस दौरान शुक्रवार को स्थानीय विद्यालय विद्यालय में पार्षद मुरारी लाल सैनी एवं लठावन प्रेस क्लब के अध्यक्ष पूरन बंसल द्वारा विजेता बच्चों को वंदना सभा में पुरस्कार देकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर मुरारी लाल सैनी ने कहा कि विद्या भारती की विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। जिससे बच्चे बड़े होकर अपने कार्य से समाज और देश की सेवा कर सकें।इस अवसर पर पूरन बंसल ने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों से डरना नहीं चाहिए बल्कि उनका हिम्मत के साथ सामना करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा,छैल बिहारी गुप्ता आशा शर्मा, बाल किशन शर्मा ,बाल स्वरूप, बबीता, नम्रता, कंचन अग्रवाल,विनीता , योगेस्वरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य प्रेमचंद शर्मा ने किया
फोटो कैप्शन – विजेता छात्र – छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि