संवाददाता -शिव सिंह भातरा
हाईवे पर अवैध वसूली के मामले में दो दलालों को किया गिरफ्तार

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर वाहनों से अवैध वसूली करते पाए जाने पर दो आरोपियों को लखनपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार आरोपी के नाम मदन मोहन पुत्र सीताराम जाट 40 साल निवासी करही थाना लखनपुर तथा रवि पुत्र बिजेंद्र जाट उम्र 32 साल निवासी घेरा थाना नदबई बताए गए हैं l गौरतलब है कि हाईवे की देहरा मोड़ पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूरी पर धड़ले से वाहनों से अवैध वसूली करने के गिरफ्तार यह दोनों आरोपी तो सिर्फ मोहरे हैं, जबकि पुलिस अधिकारियों को इस तरह की वसूली की तरह में जाकर उन सफेदपोस लोगों को बेनकाब करना चाहिए l जिनके इशारे पर ऐसे लोग थानो व पुलिस चौकिया के आसपास खड़े होकर अवैध वसूली की हिम्मत जुटा पाते हैं l

















Leave a Reply