जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर में खराब प्रगति पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए। खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, परिवहन सहित अन्य विभागों में सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए।
समस्त उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि ईट भटठो की रायल्टी जमा कराने की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करवाए। बिना रॉयल्टी जमा किए भट्टे संचालित नहीं होने चाहिए। रायल्टी नही जमा कराने की तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिये गए। लंबित मुकदमो के निस्तारण के निर्देश के साथ ही अमीन की बैठक कराने और आरसी वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
राजस्व प्राप्ति में सबसे कम उपलब्धि सेल्स टैक्स और विद्युत की पायी गयी। प्रवर्तन की कार्यवाही मे आबकारी और सेल्स टैक्स में कमी पायी जाने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित उपजिलाधिकारी और तहसीलदार उपस्थित रहे।