सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* G20 के मंच से PM मोदी की खरी-खरी, बोले- वैश्विक संघर्षों का ग्लोबल साउथ पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव
*2* G20 समिट में मोदी-बाइडेन के बीच मुलाकात, पीएम बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर खुशी होती है, शी जिनपिंग से भी मिल सकते हैं
*3* मणिपुर हिंसा पर अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन की हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षाबलों की 50 कंपनियां भेजी
*4* राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका, श्रद्धालुओं को पानी पिलाया, बर्तन धोए; राहुल को VIP दर्शन कराने से महिला नाराज
*5* महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हिंसा, पूर्व गृह मंत्री शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला; पत्थरबाजी में घायल,सिर में चोट खुन बहा, जानकारी के मुताबिक बेटे का प्रचार कर लोट रहे थे देशमुख
*6* महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म, 20 नवंबर को वोटिंग, 4140 उम्मीदवार,इस बार शिवसेना के दो गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो गुट कांग्रेस और बीजेपी के अलावा और भी अन्य पार्टियां चुनाव मैदान में हैं
*7* भाजपा ने राहुल गांधी को बताया ‘छोटा पोपट’, पीएम मोदी पर कांग्रेस के हमले के बाद करारा पलटवार, राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि यह एक निचले स्तर की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस करना राहुल गांधी को शोभा नहीं देता है
*8* कल ही राहुल गांधी ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के नारे और अदाणी समूह को दी जा रही धारावी पुनर्विकास परियोजना के बीच संबंध का दावा करते हुए दो पोस्टर दिखाए। इसमें एक में उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी, जिसके कैप्शन में लिखा था- एक है तो सेफ है। दूसरे पोस्टर में धारावी पुनर्विकास परियोजना का मैप था।
*9* ‘हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ एकजुट होने के लिए कभी नहीं कहा’, एक हैं तो सेफ हैं पर बोले एकनाथ शिंदे
*10* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर मुसलमानों और आदिवासियों के बीच डर फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस है जो अंग्रेजों द्वारा अपनाई गई फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है। विपक्षी दलों ने संविधान के खतरे में होने और आरक्षण को खत्म करने की अफवाह उड़ाई। वे राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं।
*11* NCP नेता छगन भुजबल ने BJP के बटेंगे तो कटेंगे नारे से काटी कन्नी, बोले- हमारा इससे लेना-देना नहीं
*12* मतदान केंद्र में मोबाइल फोन नहीं ले जाने को लेकर बंबई उच्च न्यायालय की ओर से अहम फैसला आया है। बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगाने के भारत निर्वाचन आयोग का निर्णय गैर कानूनी नहीं है
*13* चुनाव आयोग ने जब्त की एक हजार करोड़ की संपत्ति, महाराष्ट्र-झारखंड में पिछले चुनाव से सात गुना अधिक है रकम,इस बार कुल मिलाकर 858 करोड़ रुपये की संपत्ति और नकदी जब्त की गई। जबकि पिछले चुनाव में महाराष्ट्र से 103.61 करोड़ और झारखंड से 18.76 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी
*14* ओल्ड पेंशन स्कीम की वापसी की मांग, जंतर मंतर पर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, पीएम से लगाई गुहार
*15* बैंकों को लोन पर ब्याज दरें कम करने की जरूरत, वित्त मंत्री ने कहा- बॉरोइंग कॉस्ट वाकई में ज्यादा, हमें ब्याज दरों को किफायती बनाना होगा
*16* दिल्ली: अस्पतालों में एकदम बढ़े मरीज, 12वीं तक के स्कूल बंद; सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बगैर नहीं हटेगा ग्रेप-4
*17* मस्क के रॉकेट ने इसरो का सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च किया, इससे कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और इंप्रूव होगा; हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे
*18* जरूरत पड़ी तो सेना की मदद लूंगा… राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर दे दी चेतावनी
*=============================*