सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ सरदारशहर रोड़ स्टेट हाईवे 6 पर दुर्घटना की जानकारी सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार जेतासर के पास पेट्रोल पंप के नजदीक एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी में सवार तीन जने 38 वर्षीय पवन पत्र लक्ष्मणराम बांगड़वा निवासी गिड़गिचिया, 32 वर्षीय पवन पुत्र शुभाराम निवासी मालसर, 32 वर्षीय चंदन पुत्र मदनलाल प्रजापत निवासी गिड़गिचिया, सरदारशहर चोटिल हो गए है। चोटिलों ने बताया कि झाल से भरी पिकअप गाड़ी सामने आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और झाल से टकरा कर गाड़ी पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया।गनीमत रही कि किसी को भी कोई ज्यादा चोट नहीं आई एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है।पुलिस को सूचना दे दी गई। ग्रामीणों ने गाड़ी को सीधा कर साइड कर दिया है।