जरुरत पडने पर नहीं टूटने देंगे रक्तदान की डोर : 48 रक्तमित्रों ने किया रक्तदान
पलवल-18 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विश्व छात्र दिवस के अवसर पर हर घर रक्तदाता अभियान के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ ने ए टू जैड एक्वेरियम , एच डी एफ सी बैंक पलवल और जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के सहयोग से पलवल तुही राम कालोनी में स्थित राघव वेलनेस सैंटर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । शिविर का संयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, अनुराग शर्मा , अल्पना मित्तल और सरिता तेवतिया ने किया। शिविर का शुभारम्भ एच डी एफ सी बैंक पलवल के मैनेजर गगन दास, डा. नरेश डागर, अविनाश कोली, सुमेश, तनवीर, दीपक वर्मा ने किया। शिविर संयोजक विकास मित्तल ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का जोश देखते ही बनता था। हम वक्त बेवक्त जरुरत पडने पर भी रक्त की कमी से किसी भी अंजान की जीवन डोर को नहीं टूटने देंगे। रक्तदान से न केवल दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है अपितु अपने स्वस्थ के प्रति भी सजग रहते हैं और इसका अहसास हमें तब होता है, जब कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, जिससे दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सके। अल्पना मित्तल और अनुराग शर्मा ने भी कहा कि रक्तदाता को रक्तदान कर हमेशा ही गर्व की अनुभूति होती है पर विशेष दिन पर किए गए रक्तदान की बात ही कुछ और होती है। रक्तदान शिविर में 47 रक्तमित्रों ने रक्त दान कर अन्जान मित्रों की जान बचाने में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर अनिल कुण्डू , नेपाल सिंह, संजीव,आशा, पुजा, जय भगवान, श्रितिक, रुद्र, विकल्प आदि लोग मौजूद रहे।