खुदाई के दौरान हुए भयंकर अग्नि काण्ड के दौरान हुई मौत एवं भारी क्षति को लेकर श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल ने अर्पित की मृतक को श्रद्धांजलि,
क्षतिपूर्ति की साहयतार्थ किया 51 हज़ार का चेक भेंट
पलवल18 नवम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
गत 12 नवम्बर को ओल्ड जीटी स्थित लाला लाजपत राय पार्क (मोती कालोनी) के बाहर खुदाई के दौरान जो भयंकर अग्नि काण्ड हुआ था उसमें अपने अग्रवाल समाज के 50 वर्षीय श्री हरिचंद की आग में झुलसने से मौत हो गई थी, वहीँ उनकी दूकान भी अग्नि की भेंट चढ़ गई थी। जिसमें लाखों रूपये का भरा माल भी स्वाहा हो गया था। उनके निधन पर श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल ने बैठक आयोजित कर इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया तथा मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में कहा गया की जिस तरह जान सहित दूकान के स्वाहा होने से भारी क्षति हुई है तथा परिवार की भी आर्थिक पोजीसन भी कमजोर है तो उसकी भरपाई तो कठिन है। लेकिन श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल उन्हें आंशिक क्षतिपूर्ति के लिए 51000 रूपये की सहायता के रूप में सहायता राशि भेंट की जाए। जिसके अनुपालना में आज सभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुप्ता के अगुआई में सभा का प्रतिनिधिमंडल जिसमें सभा के सीपी गोयल, दिनेश अग्रवाल,चंदीराम गुप्ता, श्रीमती पूनम बंसल, एसपी मित्तल, खुशहाल गर्ग, मुकेश सिंगला तथा कंवरलाल गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 51000 रूपये का चेक भेंट किया। वहीँ बैठक के दौरान सरकार से मांग की गई की मृतक के परिजनों को एक करोड़ के मुआवजे के साथ साथ दो बच्चों को नौकरी दी जाए तथा हादसे के दोषियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही की जाए। जिससे की ऐसा हादसा दोबारा न हो।