ईटीआई दीघोट में लगाया गया रोजगार मेला, 5 छात्रों को किया शॉर्टलिस्ट
पलवल-18 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दीघोट के प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह ने बताया कि आईटीआई दीघोट में सोमवार को शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 05 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा राज्य की राजकीय आईटीआई दीघोट में छात्रों को अधिक से अधिक शिक्षुता एवं रोजगार दिलाने के लिए सोमवार को शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई दीघोट में किया गया। इस शिक्षुता एवं रोजगार मेले में फरीदाबाद, पलवल के औद्योगिक क्षेत्रों से विभिन्न उद्योगों ने भाग लिया, जिनमें मुख्यत: एसी एंटरप्राइजिज फरीदाबाद, विशवाश ट्रैक्टर्स मित्रोल पलवल इत्यादि शामिल रहे।
आईटीआई दीघोट के प्लेसमेंट अधिकारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिक्षुता एवं रोजगार मेले में 10 पासआउट छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर 05 आईटीआई पास छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया और उन्हें उद्योगों में आने का समय दिया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा आईटीआई पासशुदा विद्यार्थियों को रोजगार एवं शिक्षुता पर लगाया जा सके।