जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला 21 नवंबर को : जिला रोजगार अधिकारी डॉ. शक्तिपाल
पलवल-18 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला रोजगार कार्यालय, पलवल में 21 नवंबर को प्रातः 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार मेला में क्रॉस लर्निंग फ्यूचर प्रोस्पेक्टिव बैंकर्स, स्वर्णइंफ्राटेल, इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, फोनिक्स कांटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड आदि कम्पनियां भाग लेंगी। इस रोजगार मेला में 10+2 व आईटीआई पास प्रार्थी अपने रिज्यूम (2 प्रति) व फोटो (2 प्रति) साथ लेकर 21 नवंबर को प्रातः 10 बजे, जिला रोजगार कार्यालय, पलवल में उपस्थित होवें। जिला रोजगार अधिकारी ने प्रार्थियों से आह्वान किया कि वे निर्धारित तिथि व समय पर अपने सभी दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर मेले का लाभ उठाएं।