Advertisement

कुरुक्षेत्र में वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर-रेडियम टेप:घनी धुंध में हादसों को रोकने की कवायद; पुलिस ने ड्राइवरों को किया जागरूक

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में घने कोहरे में हादसों को रोकने के लिए पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया गया है। ट्रैक्टर-ट्रालियों, ऑटो रिक्शा आदि वाहनों पर टेप लगाकर इसकी शुरुआत की। सर्दी के मौसम विशेषकर धुन्ध में वाहन चालकों को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

कोहरे में लग जाता है पतायातायात डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान को चलाया गया है। सर्दियों में अधिक धुंध के दौरान अकसर सड़कों पर आगे चल रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं। ऐसे में दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है, जिसमें कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है। रिफ्लेक्टर टेप लगने से धुंध में चलते समय नजर आते हैं, जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना कम रहती है।

रेडियम टेप लगाने का काम जारी रहेगा: एसएचओ एसएचओ शहर ट्रैफिक निरीक्षक गुरनाम सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं, क्योंकि जब पीछे वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लग जाती है। इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है।


ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि यातायात सुरक्षा को लेकर वाहनों पर रेडियम टेप लगाने का काम लगातार जारी रहेगा। भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर उप निरीक्षक जय कुमार, राम चन्द्र, मुख्य सिपाही सुभाष, होमगार्ड पंकज सत्यनारायण व देवी लाल मौजूद थे।

कुरुक्षेत्र में पुलिस ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। पुलिस कर्मचारियों ने पर्यावरण के लिए कई स्थानों पर पौधे भी लगाए और प्रत्येक रविवार को इस तरह का अभियान चलाने व पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।

स्वच्छता अभियान के तहत थाना, चौकी व पुलिस लाइन परिसर में खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर, पेड़ों के सूखे पत्ते, झाड़ियां, बेकार की घास, कूड़ा-कचरा व मकड़ी के जालों को हटाकर साफ-सफाई की गई।

पौधों की सिंचाई भी की

साफ सफाई के विशेष अभियान के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना, चौकी व पुलिस लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया गया। थाना, चौकियों व पुलिस लाइन परिसर में लगे पौधों की सिंचाई भी की गई।

वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के आह्वान पर सभी पुलिस कर्मचारियों से अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर व रिकॉर्ड इत्यादि की लगातार देखभाल करने को भी कहा गया

एसपी ने किया पौधे लगाने का आह्वान

एसपी वरुण सिंगला ने पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को स्वच्छता अभियान चलने पर बधाई देते हुए कहा कि इस रूटीन में लाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा जहां हम काम करते हैं वहां अगर स्वच्छता रहती है, तो काम करने की क्षमता बढ़ जाती है। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी रेगुलर देखभाल करने का आह्वान किया ताकि पर्यावरण को बढ़ावा
दिया जा सके।

पुलिस के जवानों ने थाना, चौकी और पुलिस लाइन में श्रमदान किया। पुलिस ने साफ-सफाई कर वातावरण को साफ रखने के लिए पौधे लगाने का आह्वान किया। पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बताया कि पुलिस के जवानों स्वच्छता अभियान के तहत थाना, चौकी व पुलिस लाइन परिसर में खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर, पेड़ों के सूखे पत्ते, झाड़ियां, बेकार की घास, कूड़ा-कचरा व मकड़ी के जालों को हटाकर साफ-सफाई की। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधे लगाने का आह्वान किया साथ ही कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने और सफाई रखने का भी संदेश दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!