लोकेशन जिला डीग राजस्थान से अमरदीप सेन की रिपोर्ट 9413 590430
साईबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कब्जे से 1 एन्ड्रौयड मोबाइल फोन किया बरामद
डीग 18 नबम्बर – साईबर ठगी के विरुद्ध चलायें जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान को लेकर खोह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खोह से अढ़ावली जाने वाली कच्ची नहर के पास कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
खोह थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्ताफ पुत्र आस मौहम्मद जाति मेव उम्र 21 साल निवासी कावानकावास थाना खोह जिला डीग को गिरफ्तार किया है।और कब्जे से 1 एन्ड्रौयड मोबाइल फोन बरामद किया है।
इसी तरह साईबर ठगी के मामले में 1 महा से फरार चल रहे मुस्तफा पुत्र दीनू जाति मेंव उम्र 19 वर्ष निवासी रुंध खोह थाना खोह को गिरफ्तार किया है।
फोटो कैप्शन – पुलिस की गिरफ्त में आरोपी