सिविल सर्जन ऑफिस में डॉ प्रांजल धीर व डॉ दुष्यंत भाटी को किया सम्मानित
पलवल-17 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघोट में 18 मई 2023 को मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर केंद्र सरकार की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड फॉर हेल्थ फैसिलिटी)किया गया था।जिसके तहत उन्होंने पीएचसी दीघोट के उत्कृष्ट कार्यों, साफ सफाई, प्रसव कक्ष,ओपीडी रिकॉर्ड, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नेशनल हेल्थ प्रोग्रामों की गहनता से जांच की गई। इस टीम में मुख्य रूप से हैदराबाद से डॉक्टर अशोक कुमार व जामनगर से डॉक्टर नैना पटेल शामिल थे। जांच के उपरांत पीएचसी दीघोट को सभी विभागों के उत्कर्ष कार्यों, साफ सफाई व पूर्ण रिकॉर्ड के साथ मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, केंद्र सरकार की सेंट्रल क्वालिटी सुपरवाइजरी कमेटी (सीक्यूएससी) द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रांजल धीर, डेंटल सर्जन डॉ दुष्यंत भाटी को एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया।उस समय पीएचसी का सारा स्टाफ मौजूद रहा। आज सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। जिन्हें वैश्विक सर्वोत्तम प्रयासों से प्राप्त किया गया है।एएनक्यूएस वर्तमान में जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और शहरी पीएचसी के लिए उपलब्ध है। सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने भी आज पीएचसी दीघोट की मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रांजल धीर,डेंटल सर्जन डॉ दुष्यंत भाटी व अन्य स्टाफ के द्वारा किए गए कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रयोग किया। इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संजय शर्मा,डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राहुल शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुषमा चौधरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट सतीश मौजूद रहे।