आशुतोष गौतम
जगह- जगह पोस्टर लगे
हाथरस की जनता की है पुकार, बाहरी प्रत्याशी का हो बहिष्कार, स्थानीय सांसद चाहिए अबकी बार, हाथरस में बाहरी प्रत्याशी का विरोध शुरू,
हाथरस 04 मार्च लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने कल उत्तर प्रदेश के 51 प्रत्याशियों की घोषणा की लेकिन हाथरस लोकसभा सीट से कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया। वहीं नगर में बाहरी प्रत्याशियों के बहिष्कार के पोस्टर लगना शुरू हो गए हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी बाहरी प्रत्याशियों का विरोध हुआ था, लेकिन हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर विरोध खत्म कर दिया था। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, बहिष्कार के पोस्टर फिर से दिखना शुरू हो गए हैं। पोस्टर के माध्यम से मांग की गई है कि हाथरस की जनता की है पुकार, बाहरी प्रत्याशी का हो बहिष्कार, स्थानीय सांसद चाहिए अबकी बार। अब देखने वाली बात यह है कि इस तरह का विरोध क्या रंग लाता है। वैसे किसी भी प्रमुख पार्टी ने हाथरस लोकसभा क्षेत्र के लिए अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।