टैक्सी स्टैंड पर अवैध अतिक्रमण कराया गया खाली।
अवैध रूप काबिज लोगों को दी गई थी एक सफ्ताह पूर्व कराई गई थी मुनादी।
अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश
सभी को दी गई थी अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर दी गई थी सूचना।
लगातार अधिकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटा कर पीछे शिफ्ट करने की दी गई थी हिदायत।
बार बार हिदायत के बाद भी नही हटाया गया था अवैध अतिक्रमण।
स्टैंड पर अवैध रूप से कब्जा होने के कारण सड़क ही बन जाती थी स्टैंड।
शास्त्री चौक पर होती थी दुकानों की आड़ में नशे का कारोबार।
आए दिन गुटबाजी व मारपीट छेड़छाड़ की होती थी शिकायत पुलिस के लिए बना था सरदर्द।
अतिक्रमण और नशे के कारोबारियों को संरक्षण देने वाले दलालों को चिन्हित की जाएगी कार्यवाही।
एडीएम,ईओ नगर पालिका/एसडीएम,सीओ सिटी एसडीएम सदर अतिक्रमण अभियान के दौरान फोर्स के साथ रहे मौजूद।
कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के बगल का पूरा मामला।