डीग राजस्थान से अमरदीप सेन की रिपोर्ट
9413590430
गुरु नानक देव जी की 555 व प्रकाश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
डीग श्री गुरूद्वारा साहिब सौ घर मौहल्ला डीग में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव के त्रिदिवसीय आयोजन के अंतिम दिन श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ की समाप्ति पर कीर्तन दरबार सजाया गया । बाहर से पधारे गुरु सिंह ग्रंथियों ने गुरुबाणी व धर्मोपदेश के माध्यम से श्री गुरुनानक देव जी के उपदेशों व जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
प्रबंधन समिति द्वारा सिरोपा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम समाप्ति पर विशेष प्रसाद ( हलुआ) के साथ कचोड़ी, जलेबी व कोल्ड ड्रिंक का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया।
समस्त पंजाबी खत्री सभा डीग के जिला अध्यक्ष जी.के.लुथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को गुरु आ अटूट लंगर वितरित किया !
आज कार्यक्रम में ज्ञान चंद चावला, किशन लाल लूथरा, रमेश अरोड़ा, मोनू अरोडा गुरुचरण लुथरा, सुरेन्द्र पाल जग्गी, सोनू अरोडा सन्नी बुद्धराजा मनीष सेठी, विपिन बुद्धराजा, महेंद्र सेठी , अंकित जग्गी, प्रवीन बबेजा, बोबी दुआ , गोल्डी सरदार , सोनू बत्रा , पुनीत सचदेवा, प्रदीप मनोचा , विजय अरोड़ा, हरीश अरोड़ा व सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए