संवाददाता देवेन्द्र कुमार
सत्यार्थ न्यूज रुदावल
भरतपुर। रूपबास क्षेत्र में जटमांसी रोड पर बर्फ फेक्ट्री जगन कॉलोनी में एक पत्थर से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गईं।
सूचना मिलने पर हाइड्रा मशीन की मदद से पलटी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली पर पत्थर को लोड कर दिया गया लेकिन सवाल यही है कि प्रतिदिन रात में बेखौफ होकर पत्थरों से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के लिए जिम्मेदार कौन है। प्राप्त जानकारी अनुसार भारी तादात में रात के समय निकल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर फंसकर रोड की हालत खराब कर रहे हैं। कुछ ऐसी ही हालत रूदावल थाने के वंशी पहाडपुर से रूदावल जाने वाली सड़क की भी हो रही है। रात के समय सैंकडों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली व बडे ट्रक लाईन लगाकर निकलते हैं जिनसे अन्य वाहनों का रोड पर निकलना मुश्किल हो जाता है। बेखौफ होकर दिन रात पहाडों की कटाई कर अवैध रूप से भारी तादात में पत्थर की निकासी हो रही है।