संवाददाता अय्यूब आलम
गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-862/24, धारा 105 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- 01. सुवेश तिवारी पुत्र स्व0 शिवराम तिवारी निवासी नोनापार थाना भटनी, जनपद देवरिया को शेख किला कब्रिस्तान गिर्द गोण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि दिनांक 02.11.2024 को थाना कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई की यशमय वर्ल्ड स्कूल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट/डाग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया था।
दिनांक 14.11.2024 को वादी श्री असगर अली उर्फ शेरू पुत्र अकबर अली निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर, गोण्डा के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-862/24, धारा 105 बीएनएस बनाम सुवेश तिवारी पुत्र स्व0 शिवराम तिवारी निवासी नोनापार थाना भटनी, जनपद देवरिया के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था।दिनांक 14.11.2024 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त -01. सुवेश तिवारी पुत्र स्व0 शिवराम तिवारी निवासी नोनापार थाना भटनी, जनपद देवरिया को शेख किला कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के निशान देही पर मृतक बब्लू के कपड़े एवं झोला बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
वहीं पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त और मृतक बब्लू निवासी राम की पैडी सरयू घाट अयोध्या से साथ काम करने गोण्डा आये थे तथा दोनों ने यशमय वर्ल्ड स्कूल के पास साथ में शराब पी उसी दौरान अभियुक्त व मृतक बब्लू के बीच कहासुनी व मारपीट होने लगी उसी दौरान अभियुक्त ने नशे की हालत में बब्लू के सिर पर ईट से प्रहार कर घायल कर दिया, जिससे गम्भीर चोट लगने से बबलू की मृत्यु हो गई थी।