पीसी पीएनडीटी कार्य में कोई भी कमी पाए जाने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
– जिला सलाहकार समिति की पीसी पीएनडीटी की मीटिंग हुई आयोजित
पलवल-14 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला सलाहकार समिति की पीसी पीएनडीटी की मीटिंग सिविल सर्जन कार्यालय पलवल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन पलवल डा. जय भगवान जाटान ने की।
मीटिंग मे मूल चंद अस्पताल के पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन को पीएनडीटी एक्ट के गाईडलाईन के अंतर्गत नवीनीकरण व पुरानी यूएसजी मशीन को बेच कर नयी यूएसजी मशीन मेडिकेयर से खरीदने बारे व एसडीएच हॉस्पिटल होडल मे डॉ सविता कुमार का नाम पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन से हटा कर दो नए डॉ सिधार्थ तिवारी एमबीबीएस एमडी रडीओलोजी और डॉ गौरव जुनेजा एमबीबीएस एमडी रडीओलोजी को यूएसजी के लिए जोड़ने बारे विचार विमर्श किया तथा मेडिसकन डीयग्नोस्टिक सेंटर मे डॉ गौरव संधिर एमबीबीएस एमडी रडीओलोजी को सोनोलोजी के लिए जोडने बारे व डॉ भास्कर अल्ट्रासाउंड सेंटर का पता पीएनडीटी एक्ट के गाईडलाईन के अंतर्गत डॉ भास्कर अल्ट्रासाउंड सेंटर न्यू सोहना रोड नियर सिविल हॉस्पिटल से बदलकर डॉ भास्कर अल्ट्रासाउंड सेंटर न्यू सोहना नियर डिस्ट्रिक्ट पलवल करने बारे विचार विमर्श किया गया। साँवरिया अस्पताल बामनीखेरा से डॉ अनीता खुराना चौहान का नाम हटाने व नयी डॉ वीणा एमबीबीएस को यूएसजी के जोड़ने बारे विचार विमर्श किया व वैध राजेंदर सिंह अस्पताल हथीन मे डॉ ना होने के कारण यूएसजी मशीन को सेल करने व अस्पताल को बंद करने बारे विचार विमर्श किया गया व संजीवनी हॉस्पिटल होडल मे डॉ अनीता खुराना चौहान का नाम जोड़ने बारे विचार विमर्श किया गया। रूटीन इन्सपैक्शन में समय-समय पर सभी प्राइवेट हस्पतालो/क्लीनिक/नागरिक हस्पताल को उनकी कमियों व सभी डॉक्टर को ये हिदायत दी की वे पीसी पीएनडीटी का कार्य सुचारु रूप से करें यदि पीसी पीएनडीटी कार्य मे कोई भी कमी पायी जाती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।
बैठक में डॉ राहुल नोडल ऑफिसर, डॉ प्रवीण कुमार पलवल दवारा की गयी मीटिंग मे डा० प्रियंका शर्मा ग्यानाकोलोजिस्ट नागरिक हस्पताल पलवल , डॉ सरफ़र्ज माइक्रोवबीओलोजिस्ट नागरिक अस्पताल पलवल ,डॉ वासुदेव बाल रोग चिकित्सक नागरिक अस्पताल पलवल , ब्रिज मोहन एडीए पलवल, डॉ पिंकी एनजीओ सामाजिक कार्यकर्ता का प्रतिनिधि अल्पना मित्तल पलवल डोनर कलब, डीआईपीआरो विभाग पलवल ने भाग लिया।