योजनाओं से लाभान्वित लोगों से किया संपर्क –
आशीष मित्तल कोटपूतली,
आज भाजपा नगर मण्डल कोटपूतली गोशाला के पास एवं ढानी फोजावली में कार्यकर्ताओं ने योजनाओं से लाभान्वित लोगों से घर-घर जाकर संपर्क किया और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की। एवं सभी लाभार्थियों ओर कार्यकर्ताओं को NAMO APP ओर सरल अप्प से जोड़ा गया ताकि अप्प के माध्यम से सबको नई योजनाओं की जानकारी मिलती रहे । नगर मण्डल लाभार्थि सह् सयोंजक शशि मित्तल ने बताया कि अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक लाभान्वित परिवार तक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे ओर उनसे मिलकर उनको अन्य योजनाओं की जानकारी देगे और उनके अनुभव पता करेंगे ।
लाभार्थी सम्पर्क कार्यक्रम में नगर मण्डल लाभार्थी सह सयोंजक शशि मित्तल जिला कोषाध्यक्ष,मंडल महामंत्री बालकृष्ण saini, जितेन्द्र सिंह शेखावत,मंत्री सतीश saini, संजय अग्रवाल, बजरंग saini, गोविंद saini, समीर ,विक्रम, सुरेंद्र बालास्या अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे


















Leave a Reply