चित्रकूट मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम गोपीपुर में कई वर्षों से साफ सफाई न होने के कारण लोगों को हो रही है भारी परेशानी
चित्रकूट मानिकपुर से कुलदीप यादव की रिपोर्ट
कई बार सफाई कर्मी और सचिव साहब से चित्रकूट जिले के जिला अधिकारी से बात की गई मगर कुछ भी असर नहीं पड़ रहा सत्यार्थ न्यूज़ चैनल में भी कई बार खबर चलाया गया खबर का कुछ भी असर अभी तक नहीं दिखा जहां की लोग बच्चे और महिलाएं गांव के व्यक्ति नाली साफ करने के लिए मजबूर है ग्राम विकास अधिकारी जगदीश सिंह जी से बात किया गया तो बात करने पर जगदीश सिंह जी के द्वारा कहां गया कि हम गांव की सफाई करवा दिए हैं गटर और नाली पूरी तरह से साफ है कोई गंदगी नहीं है जो कि आप इस फोटो पर सांप देख सकते हैं कि एक महिला स्वयं नाली साफ करने को मजबूर है यह नाली का पानी गांव वासियों के और उसे महिला के घर में गुस्सा है ऐसे कई घर है जिनके अंदर नली का पानी जाता है नाली सफाई न होने के कारण और यह रोड सन 2021 में पास हुई थी जिससे कि 100 मी रोड बनवाकर छोड़ दिए गए हैं और एक नए भ्रष्टाचार को जन्म दिया गया है चौराहे से लेकर बच्चों के स्कूल तक यह रोड पास हुई थी रोड ना होने के कारण से और नाली की सफाई न होने से बरसात का पानी और नवंबर दिसंबर सिंचाई
सिंचाई करने के लिए किसानों का पानी पुरी रोड से जाता है जिससे बड़े बुजुर्ग और बच्चों को गर्भवती महिलाओं को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार बच्चे इस रोड में गिर चुके हैं और उनको गंभीर चोटे आएंगे अगर रात में किसी बुजुर्ग गर्भवती महिला की डिलीवरी होती है तो उसे डर के कारण चारपाई में लेट कर रोड तक लाया जाता है आजादी के बाद से अभी तक बच्चों के विद्यालय तक रोड नहीं बनी है कई बार हमने खबर चलाया है मगर कुछ असर नहीं देख रहा है ऐसे भ्रष्ट अधिकारी ऊपर बुलडोजर कब चलेगा चित्रकूट जिले के शासन प्रशासन आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं और उक्त ठेकेदार ग्राम विकास अधिकारी एक नए भ्रष्टाचार को जन्म देते चले जा रहे हैं चित्रकूट मानिकपुर से कुलदीप यादव की रिपोर्ट