दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 तक बढ़ाई गई आवेदन तिथि : उपायुक्त
– दिव्यांगजन प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति के लिए कर सकते हैं आवेदन
पलवल-12 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजनाएं हुई चलाई है, जिसके तहत प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी गई है। इस योजना के माध्यम से दिव्यांगजन छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार विशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना में प्रमुख रूप से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी की छात्रवृत्तियां शामिल हैं, जो विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ दिव्यांगजन छात्र देशभर में प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में आर्थिक सहायता मिलेगी और वे समाज में अपनी एक विशेष भागीदारी की पहचान बना सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन :
छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शुरू हो चुकी हैं। ये योजनाएं ऐसे दिव्यांगजन छात्रों के लिए हैं, जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। आवेदकों के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय अभिभावक या संरक्षक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक छात्र एवं छात्राएं आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in पर जा सकते हैं।