जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर की गई 15 नवंबर
– जिला में 18 व 19 नवंबर को होगा दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन
पलवल-12 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
खेल एवं युवा मामले मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पलवल में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सोमवार 18 नवंबर व मंगलवार 19 नवंबर 2024 को पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य एवं जिला युवा समन्वयक अधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि युवा महोत्सव में पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर शुक्रवार 15 नवंबर कर दी गई है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1500 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में भाग लेने वाले किसी भी संस्थान के प्रतिभागी इसमें आवेदन और पंजीकरण करवा सकते हैं तथा फॉर्म भरकर जिला के किसी भी नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 15 नवंबर तक जमा करवा सकते हैं। युवा महोत्सव में 15 से 29 साल के युवा ही प्रतिभागी बन सकते हैं। प्रतिभागियों के पास आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो का होना आवश्यक है।
प्रतिभागी इन कार्यक्रमों में कर सकते में भागीदारी :
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान प्रतिभागी साइंस मेला इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, तत्कालीन व्याख्यान आदि कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।