जिला के करीब 2 लाख 23 हज़ार विद्यार्थियों ने दी यातायात नियमों की परीक्षा:-नरेश कुमार,डीएसपी मुख्यालय पलवल।
सड़क सुरक्षा मुहीम अंतर्गत पुलिस विभाग लगातार पढा रहा है विधार्थियों को यातायात नियमो का पाठ।
पलवल-12 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सङक सुरक्षा को लेकर आज पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल स्तरीय सङक सुरक्षा प्रतियोगिता करवाई गई। इस परीक्षा को लेकर श्री नरेश कुमार,डीएसपी मुख्यालय पलवल एवं थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सभी तैयारियां की गई थी। इस दौरान करीब ढाई लाख शिक्षक एवम विद्यार्थियों को यातायात नियमों बारे जागरूक भी किया गया।
जानकारी देते हुए श्री नरेश कुमार,डीएसपी मुख्यालय पलवल ने बताया कि आज 12 नवंबर को हुई परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि जिला के 563-राजकीय, 517-प्राइवेट एवम 26-आईटीआई/कॉलेज सहित 1106 शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे 2 लाख 23 हज़ार 479 विधार्थी इस परीक्षा में बैठे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का मतलब हर बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ यातायात नियमो की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना ही परीक्षा का मकसद है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जल्द ही अब दूसरे राउंड में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी ।
डीएसपी मुख्यालय पलवल ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ बताया कि अंडर ऐज कोई भी छात्र वाहन ना चलाएं। अंडर ऐज वाहन चालक स्वयं की जान जोखिम में डालने के साथ ही सामने वाले की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। अंडर ऐज यानी 18 साल से कम उम्र के जो बच्चे सड़क पर दोपहिया वाहनों को दौड़ा रहे हैं उनके व वाहन मालिक के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने व दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सावधानी में ही सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि अंडरेज वाहन ना चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, ओवर स्पीड से वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना करें, रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग ना करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशा करके वाहन ना चलाएं इत्यादि यातायात के सभी नियमों की पालना करें।