पाराशर श्री गौड ब्राह्मण समाज की बैठक में सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया :-
रिपोर्टर -मुकेश पाराशर
शाहपुरा भीलवाड़ा
अखिल भारतीय पाराशरश्रीगौड ब्राह्मण समाज बूंदी की बैठक रविवार को पुरानी धान मंडी परिसर लंका गेट बूंदी में गणेश जी के स्थान पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष एडवोकेट दुर्गाशंकर पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समाज से सम्मेलन में सहयोग राशि के एकत्रीकरण भ्रमण हेतु टीमों का गठन किया गया।
सम्मेलन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश पाराशर,आनंद शर्मा कटावर,मुकुट पाराशर,महावीर पाराशर,महेश पाराशर,टीकम पाराशर,महावीर शर्मा,महेंद्र कुमार शर्मा,शेषनारायण शर्मा,परशराम पाराशर,देबीशंकर पाराशर,रामबाबू पाराशर,ओमप्रकाश पाराशर,सत्यनारायण पाराशर,दीपक पाराशर,बंशीलाल शर्मा,मोहनलाल शर्मा,सत्यप्रकाश पाराशर,शंभूलाल पाराशर,घनश्याम पाराशर,बाबूलाल पाराशर,बद्रीलाल शर्मा,कुंजबिहारी पाराशर,भंवरलाल पाराशर,रामस्वरुप शर्मा,हरिप्रसाद पाराशर,गौरीशंकर पाराशर,महावीर शर्मा सहित कई समाजजन उपस्थित थे।