अनुशासन में रह कर ही युवा अपने जीवन मे तरक्की कर सकते है :-अनु वशिष्ठ
पलवल-09 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ उपायुक्त एवम अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल के निर्देशानुसार बिजेन्द्र सौरोत सचिव के कुशल नेतृत्व में जिला रैड क्रॉस क्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा पाँच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर 05.11.2024 से 09.11.2024 तक रामानुजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ओरंगाबाद, पलवल के परिसर में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा ले रहे हैं । जिसमे 10 कॉलेज से 105 विद्यार्थी व 08 यूथ रेडक्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया गया।
आज पांचवें दिन शिविर का विधिवत शुभारंभ रेडक्रॉस झंडा गीत, प्रार्थना व सभी प्रतिभागियों को योगा करा कर किया गया |आज इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अन्नू वशिस्ठ चेयरपर्सन जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल ने शिरकत की जिनका सचिव बिजेन्द्र सौरोत रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल के द्वारा मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेट करके स्वागत किया | मुख्य अतिथि के द्वारा यूवाओ को बताया गया हमारे समाज को जागरूक करने के लिए और प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए युवाओं को रास्ता दिखाने के लिए यूथ रेड क्रॉस का पूरे देश में एक विशेष योगदान है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आहान किया कि शिविर के दौरान दी गई सभी मानव कल्याणकारी जानकारियों को सफल बनाने हेतु समाज एवं अपने साथियों को जोड़ने का प्रयास करें ताकि एक सशक्त, शिक्षित समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने में यह शिविर मील का पत्थर साबित हो इसके उपरांत बिजेन्द्र सौरोत सचिव के द्वारा सभी प्रतिभागियों को जन कल्याण कार्य करने हेतु प्रेरित किया ताकि सुदृढ़ समाज का निर्माण हो सके जिसके लिए युवाओं की भागीदारी बहुत ही जरूरी है ।इसके उपरांत पुरषोत्तम सैनी जिला प्रशिक्षण अधिकारी फरीदाबाद ने रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया |
इसके उपरान्त मनीष कुमार शर्मा मनोवैज्ञानिक ने सभी प्रतिभागियों को मानसिक स्वस्थ के उपर बताया कि मानसिक स्वस्थ हमारी मानसिक स्थिति को संधर्भित करता है जिससे हमारी भावना, विचार, और व्यव्हार शामिल है | यह हमारें सोचने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है |
डॉ0 ऍम0पी0 सिंह के द्वारा रैड क्रॉस को मानवीय संस्था बताते हुए जनकल्याण रैड क्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा सभी विधार्थियों को मोटीवेट करते बताया कि सपने जरूर देखे और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। विमल खण्डेलवाल सदस्य यूथ रैड क्रॉस उपसमिति हरियाणा राज्य रैड क्रॉस ने विद्यार्थियों से अपील की सभी विद्यार्थी एक अच्छा आदमी बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने किसी भी हादसे के समय यदि रोगी/ घायल की साँस नहीं चल रही हो तो उसे सी0पी0आर0 देने तथा उसे हस्पताल पहुचानेके तरीको बारे में विस्तार से समझाया तथा प्रतिभागियों से प्रौक्टीकल कराके भी दिखाया | अल्पना मित्तल के द्वारा स्वंयसेवको के कर्तव्यों एवम विद्यार्थी जीवन के महत्त्व को बताते हुआ कहा कि एक सभ्य विद्यार्थी एक सभ्य समाज की स्थापना कर सकता है | इस अवसर पर डोनर्स क्लब के संस्थापक विकास मित्तल ,अल्पना मित्तल,रामानुजन कालेज के निदेशक डॉ तारा चन्द शर्मा,डॉ अनिल तंवर,डॉ संध्या खेडा विशेष रूप से उपस्थित थी
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम द्वीतीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं के अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर समानित किया गया |
शिविर के पांचवें दिन के सफल आयोजन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल की लेखाकार अंजलि भयाना, भोजपाल सहरावत,आरती मौर्य, अनीता शर्मा, सूर्यकांत, हरबंश आदि का अहम योगदान रहा।