मार्केटिंग बोर्ड के डी.एम.ई.ओ. राम मेहर जागलान ने अनाज व सब्जी मंडी का किया औचक निरीक्षण
-मौके पर जाकर किसानों की मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा-
पलवल-08 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
मार्केटिंग बोर्ड पलवल के डी.एम.ई.ओ. राम मेहर जागलान ने गुरुवार को अनाज मंडी व सब्जी मंडी पलवल में खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान मंडियों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई व्यवस्था, पीने के लिए स्वच्छ पानी इत्यादि के प्रबंधन का औचक निरीक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने अनाज मंडी पलवल में किसानो की फसलो जैसे धान बासमती 1509, 1121 इत्यादि के इनकमिंग गेटपास, किसान हैल्प डैस्क इत्यादि के लिए मार्किट कमेटी पलवल द्वारा की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने किसानों की मंडी से संबंधित समस्याओं को सुना और मंडी में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उनकी फसल की खरीद एमएसपी पर की जाए, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके।