समाज को नशे की बुराई से दूर करना हमारा पहला लक्ष्य : एडीसी अखिल पिलानी
पलवल-08 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि समाज को नशे की बुराई से दूर करना हमारा पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बुराई के खिलाफ इस लड़ाई में सभी विभागों को साथ मिलकर आपसी समन्वय से कार्य करना है। इसके लिए हमें सबसे पहले नशीले पदार्थों की सप्लाई चैन को तोडऩा है। इस कार्य में पुलिस विभाग की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी गुरुवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित अपने कार्यालय में जिला से नशे को समाप्त करने के अभियान के तहत आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नशे की लत का खात्मा करने के संबंध में आमजन टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन नंबर-90508-91508 पर भी संपर्क कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर को सभी स्कूलों व कॉलेजों में नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर विद्यार्थियों को जागरूक करने की दिशा में कार्य किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ड्रग सप्लाई करने वालों की लोकेशन की पहचान की जाए। ड्रग निरीक्षक पुलिस विभाग की टीम के साथ नियमित रूप से चैकिंग करते रहें और उसकी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें। इसके अलावा कॉलेज, स्कूलों आदि में कार्यक्रम आयोजित करवाकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रहने बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में नशा मुक्ति केंद्र बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। इसके लिए स्थान का चयन किया जाए। एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि एनडीपीएस के कॉमर्शियल क्वांटिटी केस बढाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से हॉट-स्पॉट की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि ड्रग के आदी लोगों की पहचान करके उनका मनोचिकित्सक द्वारा इलाज करवाया जाए। उन्होंने कहा कि समाज से नशे को खत्म करने के लिए यह सरकार का महत्वपूर्ण संकल्प है और हमें अपने बेहतर भविष्य के लिए नशे को पूरी तरह से समाप्त करना है।
बैठक में हथीन के एसडीएम संदीप अग्रवाल, डीएसपी नरेश कुमार, जेल के उप अधीक्षक नरेश, चिकित्सा अधिकारी डा. विकास, डीआई सीआईडी अश्विनी कुमार, जिला ड्रग कंट्रोलर प्रदीप दहिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।