दिनांक 7.11.2024 दिन गुरुवार को हिंदुओं का प्रमुख त्योहार छठी मैया का आरती पूजन किया गया बड़ी धूमधाम से
रिपोर्टर- प्रेम नारायण शुक्ला बहराइच उत्तर प्रदेश
खबर जिला बहराइच उत्तर प्रदेश से है जहां लोगों ने छठी मैया का पूजन व आरती बड़ी श्रद्धापूर्वक किया
लोगों ने सरयू एवं घाघरा नदी के तट की साफ सफाई की तथा महिलाओं ने बड़े हर्ष उल्लास और श्रद्धापूर्वक अपने भाव को प्रकट किया
पुलिस प्रशासन की तरफ से नदियों के तट पर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए
महिलाओं ने फल फूल चंदन धूप बत्ती मेवा मिष्ठान इत्र कपूर आदि पदार्थ से छठी मैया का आरती व पूजन किया
महिलाओं ने कल दिन गुरुवार को नदी के अंदर खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया तथा आज दिन शुक्रवार को पानी के अंदर खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देखकर छठी मैया का आरती पूजन करके अपने व्रत को संपन्न किया
नगर एवं गांव के सभी भक्तों को माता बहनों ने पूजन समाप्त करके फल मिष्ठान आदि प्रसाद के रूप में वितरण किया
सभी गरीब लोगों को मां भक्तों के द्वारा प्रसाद भोजन वस्त्र आभूषण रुपए आदि दान स्वरूप प्रदान किए गए
पूरे जिले में छठ पूजा का पर्व बहुत हर्ष उल्लास श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
जिले के प्रत्येक नगरों एवं गांव में भरपूर खुशियां एवं जश्न देखने को मिला
सभी लोगों ने जाति वर्ग से ऊपर उठकर एक साथ माता जी का पूजन अर्चन कर हिंदू सनातन धर्म के अंदर के एकता और सौहार्द को प्रकट करके दिखाया
रिपोर्टर- प्रेम नारायण शुक्ला बहराइच उत्तर प्रदेश