नगराधीश द्वारा यूथ रेडक्रॉस शिविर में युवाओ को रैडडक्रॉस से जुड़ने का आह्वान किया
पलवल-07 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ उपायुक्त एवम अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल के निर्देशानुसार बिजेन्द्र सौरोत सचिव के कुशल नेतृत्व में जिला रैड क्रॉस क्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा पाँच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर 05.11.2024 से 09.11.2024 तक रामानुजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ओरंगाबाद, पलवल के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा ले रहे हैं । जिसमे 10 विश्वविद्यालय कॉलेज से 105 विद्यार्थी व 08 यूथ रेडक्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया जा रहा है।
आज तीसरे दिन शिविर का विधिवत शुभारंभ रेडक्रॉस झंडा गीत व सभी प्रतिभागियों को योग कराके की|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगराधीश पलवल अप्रतीम सिंह ने भी शिविर में शिरकत की जिनका सचिव बिजेन्द्र सौरोत रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल के द्वारा मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेट करके स्वागत किया तथा सचिव महोदय के द्वारा सभी प्रतिभागियों को जन कल्याण कार्य करने हेतु प्रेरित किया इसके उपरांत पुरषोत्तम सैनी जिला प्रशिक्षण अधिकारी फरीदाबाद ने रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया तथा उनके महत्व को भी बताया l
इस अवसर पर सरकारी अस्पताल पलवल,औरंगाबाद, दिघौट से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच की तथा उनको अपने आखो की सुरक्षा, दांत साफ़ रखने तथा दांतों से होने वाली बिमारियों मे बारे विस्तार से बताया l उन्होंने अपने आस पास साफ़ सफाई रखने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने बारे तथा मादक -पदार्थो के सेवन से बचने तथा भारत सरकार के नशा विरोधी अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूक किया |
जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने आपदा के समय घायलों को प्राथमिक सहायता देने एवं आपदा प्रबंधन के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया
इसी कड़ी में दीपक गोयल ने अंगदान, नेत्रदान तथा रक्तदान के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि यदि किसी दानी सज्जन का कार्निया अच्छा है तो वह तीन लोगो को भी अपने कार्नियोके माध्यम से नेत्र रोशनी देकर उनके जीवन में उजाला कर सकता है l इसके उपरांत रामानुजन कॉलेज के दिव्याजन छात्रों के द्वारा बेटी बचाओ के ऊपर सुंदर प्रस्तुती की व अल्पना मित्तल के द्वारा स्वसेवाको के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दीl इसके उपरांत प्रतिभागियों के द्वारा भाषण प्रतियोगता व लेखन प्रतियोगता का आयोजन किया l
शिविर के तीसरे दिन के सफल आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों के काउंसलर अंकित कुमार, योगेश , कंचन कुमारी व जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल की लेखाकार अंजलि भयाना, भोजपाल सहरावत, नितिन कुमार, आरती मौर्य, अनीता शर्मा, अंकित, सूर्यकांत आदि का अहम योगदान रहा।