सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.घर में घुसकर जेवरात चुराने का आरोपी गिरफ्तार
मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में हुई चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गत 24 अक्टूबर को रामपुरा बस्ती की गली नं. 17 स्थित मकान में चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आज मुक्ताप्रसाद नगर थाना की टीम ने आरोपी सुनील उर्फ लिपलिया पुत्र हरिकिशन कुम्हार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान जेवरात चोरी करना स्वीकार कर लिया है।
2.शहर के इस थाना क्षेत्र में फिर हुई चोरी, चोरों ने नकदी और आभूषण किये पार
शहर में बढ़ते अपराध के बीच चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि घर में लोगों की मौजूदगी में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही वारदात बीतीरात को नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई। जहां चोर एक मकान में घुसे गए और जेवरात व नकदी लेकर निकल गए। जानकारी के अनुसार मुरलीधर रोड़ स्थित रामदेव पार्क के सामने वाली गली में स्थित एक मकान में चोरी हुई है। चोर मकान में अलसुबह तीन बजे घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए। बताया जा रहा है कि जिस समय यह वारदात हुई उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इस बीच चोर उनके घर से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि वारदात का सीसीटीवी फु टेज भी सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोर की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जिस जिस घर में चोरी की वारदात हुई है। उसके पास में एक श्मसान घाट है। जहां दिन-रात नशेड़ी व असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि यहां आने वालों में से ही किसी न चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
3.फरार डोडा सप्लायर गिरफ्तार 10 हजार का ईनामी था वाछित
एनडीपीएस के मामले में गत दो वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को आज गंगाशहर पुलिस थाना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 19 फरवरी 2023 को गंगाशहर पुलिस द्वारा 13 किलो अवैध डोडा के साथ विशालसिंह पुत्र मदनसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था। इसी प्रकरण में वांछित राजाराम पुत्र हजारीराम बिश्नोई निवासी कानासर पुलिस थाना बाप हाल विनायक नगर गंगाशहर को आज गंगाशहर पुलिस थाना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित था। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी समरवीरसिंह, हैड कांस्टेबल हेतराम कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल रघुवीरदान, कांस्टेबल महेन्द्र व कांस्टेबल गौरव शामिल रहे।
4.पटाखे फेंकने की बात को लेकर हुआ विवाद, मारपीट की मामला दर्ज।
पटाखे फेंकने की बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां एक नवंबर को सुजानदेसर स्थित मेघवालों के मौहल्ले में यह विवाद हुआ। इस संबंध में रामचंद मेघवाल ने पुनमचंद, ओमप्रकाश, पुनमचंद की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घर के सामने चौक में पटाखे फेंकने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया, गर्भ गिराने का भी आरोप
नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खाजूवाला थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडि़ता ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना डेढ़ वर्ष पुरानी है। पीडि़ता का आरोप है कि करीब डेढ़ साल पहले आरोपी उसके घर पर आया। उसे नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करने लगा। वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल से बलात्कार कर रहा है। आरोप है कि धमकी देकर आरोपी ने आठ लाख रुपए भी हड़प लिए। पीडि़ता का आरोप है कि वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भ गिरा दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
6.शहर के दो थाना क्षेत्रों के चार मकानों में चोरी, नकदी व जेवरात ले गए चोर
अब नत्थूसर गेट पर एक घर से चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। नया शहर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाले दीपक कुमार पुरोहित ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार देर रात वह नींद से उठा तो घर में आवाज आ रही थी। उसने देखा तो तीन युवक उसके घर की दीवार फांदकर भागते नजर आए। कमरों में देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अलमारी भी खुली थी और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। सात नग सोने की चुडिय़ां चोरी हो गई है। बाजार में इनकी कीमत लाखों रुपए हैं। इसके अलावा सोने के सात तनखे, दो सोने के छोटे कड़े, एक सोने की अंगूठी भी चोरी हो गई। इसके अलावा चांदी कड़े आदि भी चोर उठाकर ले गए। 15 हजार रुपए नगद भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए। घटना के बारे में नयाशहर पुलिस को सूचना दी गई, जहां एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन अब तक चोर का सुराग नहीं लगा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इसी तरह, नयाशहर थाना क्षेत्र की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में आशीष बिश्नोई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि चार नवंबर को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुसे और घर में रखे 40 ग्राम सोने की चैन व एक लाख नकदी रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.20 वर्षीय युवक ने की सुसाइड, लगाई फांसी
जिले के पांचू थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना चार नवंबर की रात को गांव किशनासर में हुई। जहां रमेश (20) पुत्र चुन्नाराम मेघवाल निवासी किशनासर ने रात के समय में फांसी का फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई नारायणराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
8.चलती बस का टायर फटा महिला के दोनों पैर फैक्चर
चलती बस का टायर फटने से उसमें सवार एक महिला के दोनों पैर फैक्चर हो गए। इस संबंध में सरदारगढिया तहसील भादरा निवासी मेनका पत्नी प्रदीप सिंह जाट ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए राजस्थान परिवहन निगम की बस चालक गुलजार सिंह पुत्र महलासिंह निवासी करणपुरा के खिलाफ महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि 30 जून 2024 को वह अपने पति के साथ राजस्थान परिवहन निगम की बस में सवार होकर बीकानेर जा रही थी। तब अरजनसर के पास बस के चालक ने बस को लापरवाही पूर्वक चलाई। जिससे बस का टायर फट गया। टायर फटने के कारण बस की चादर की लगने से उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
9.सेल्फी लेने के प्रयास में दो किशोरों की डूबने से मौत
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें सेल्फी लेने के प्रयास में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र श्लोक जागेटिया (14) और रुद्र प्रताप सिंह (14) अपने साथी फहीम मोहम्मद (14) के साथ पानी से भरी नाड़ी के पास पहुंचे थे, जहां यह हादसा हुआ। तीनों 9वीं कक्षा के छात्र और घनिष्ठ मित्र थे। सूत्रों के अनुसार, मॉडल स्कूल के विद्यार्थी श्लोक और रुद्र टेबल टेनिस खेलकर स्कूल से निकले थे और सेल्फी लेने के दौरान पानी में डूब गए। फहीम ने तत्काल मदद के लिए पास ही स्थित यातायात सलाहकार केबिन में सूचना दी। केबिन में मौजूद रहमान, राजू सुखवाल और मुकेश शुक्ला ने नाड़ी तक दौड़कर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन गहरे पानी और दलदल के कारण बच्चों को निकालना बेहद मुश्किल हो गया। काफी कोशिशों के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों किशोर नेशनल स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी थे और अगले वर्ष जनवरी में उनके टूर्नामेंट होने वाले थे। दोनों छात्रों के परिवारों और शिक्षकों के लिए यह घटना अत्यंत दुखदायी रही।
10.चार बच्चों की कार में दम घुटने से मौत, परिवार में छाया मातम
गुजरात के अमरेली जिले के रंधीय गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चार बच्चों की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। ये सभी बच्चे धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के खनीअंबा गांव के निवासी थे। बताया जा रहा है कि उनके माता-पिता मजदूरी के सिलसिले में गुजरात आए हुए थे और बच्चे भी अपने पिता के साथ गए थे। रविवार की सुबह जब बच्चों के पिता काम से लौटे, तो उन्होंने अपने बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया। इसी दौरान उनकी नजर कार के अंदर गई, जहां उन्होंने बच्चों को मृत पाया। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि बच्चे खेलते-खेलते कार के अंदर चले गए थे और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जिससे कार लॉक हो गई। वेंटिलेशन की कमी के कारण बच्चों का दम घुट गया। मृतक बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं, जिनकी उम्र दो से सात साल के बीच है। बताया जा रहा है कि यह कार खेत मालिक की थी, जिसके पास सोबलिया परिवार मजदूरी कर रहा था। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।. इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता पैदा कर दी है, और समुदाय में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।